नई दिल्ली। टेलीकॉम ऑपरेटर्स के बीच इस समय 4जी डेटा को लेकर जंग छिड़ी हुई है और यही वजह है कि कंपनियां रोज नए-नए प्लान लॉन्च कर रही हैं। टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स को किफायती दरों पर मोबाइल डेटा उपलब्ध करवा रही हैं। इसी कड़ी में रिलायंस कम्यूनिकेंशंस (RCom)ने अपने नए 4जी डेटा पैक की घोषणा की है। इसमें 3जी के दाम पर 4जी डेटा उपलब्ध कराया जाएगा।
टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस कम्यूनिकेंशंस अपने 4जी इंटरनेट पैक को लॉन्च करेगा, जिसकी शुरुआत 95 रुपए से होगी और इसमें दो दिन के लिए 1जीबी डेटा मिलेगा, वहीं 255 रुपए में 28 दिन के लिए 1 जीबी डेटा मिलेगा। यह टैरिफ प्लान रिलायंस WiPod यूजर्स के साथ ही साथ मोबाइल फज्ञेन यूजर्स के लिए भी हैं। हालांकि आरकॉम ने अभी तक अपने 4जी सर्विस को लॉन्च करने की आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
आरकॉम 4जी डेटा पैक
रिलायंस कम्यूनिकेशंस WiPod यूजर्स के लिए एक प्रमोशनल ऑफर भी है। इसके तहत 30 जून 2016 तक 255 रुपए और इससे अधिक के पैक खरीदने पर 1 जीबी अतिरिक्त 4जी डेटा दिया जाएगा। मोबाइल यूजर्स को इस ऑफर का लाभ नहीं मिलेगा।
सबसे सस्ता 4जी डेटा पैक 95 रुपए में आएगा, जिसमें 2 दिन के लिए 1जीबी डेटा मिलेगा। अन्य सभी 4जी डेटा पैक की वैलीडिटी 28 दिन होगी और यह 1जीबी, 2जीबी, 3जीबी, 5जीबी, 7जीबी और 10 जीबी में आएंगे, जिसकी कीमत 255 रुपए से 1349 रुपए के बीच होगी।
आरकॉम 4जी कॉल एंड एसएमएस पैक
Latest Business News