मुंबई। ब्रिटेन के संकटग्रस्त बैंक RBS ने कहा कि उसने खुदरा सेवाएं दे रही अपनी 10 शाखाओं को अंतत: बंद करने का फैसला किया है। RBS इंडिया ने एक बयान में यह जानकारी दी। इसके अनुसार, अब हम यहां अपनी खुदरा बैंक शाखाओं से चरणबद्ध तरीके से निकलने की पहल करने की स्थिति में हैं। हालांकि बैंक ने इसके लिए कोई समय सीमा तय नहीं की है।
उल्लेखनीय है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने कुछ साल पहले आरबीएस को अपनी शाखाओं (तब 16) को एचएसबीसी इंडिया को बेचने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था। उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन का यह बैंक अनेक घोटालों के चलते पश्चिमी देशों में परेशानियों का सामना कर रहा है।
तस्वीरों की मदद से कीजिए असली-नकली नोट की पहचान
currency notes
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
बैंक ने देश में अपना परिचालन बंद करने की घोषणा पहले की थी। सूत्रों का कहना है कि बैंक की खुदरा शाखाओं में इस समय लगभग 400 कर्मचारी हैं। बैंक प्रवक्ता ने कहा कि इस स्टाफ से RBS के सिद्धांतों व स्थानीय नियमों के हिसाब से उचित व पारदर्शी तरीके से व्यवहार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- माल्या को इंटरनेशनल बैंक ने दिया बड़ा झटका, किंगफिशर बीयर यूरोप को RBS नहीं देगा बैंकिंग सर्विस
Latest Business News