नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के आरबीएल बैंक का सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 36 प्रतिशत बढ़कर 204.54 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। ब्याज आय बढ़ने से बैंक का लाभ बढ़ा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 150.62 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।
आरबीएल बैंक ने बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी शुद्ध ब्याज आय 41 प्रतिशत बढ़कर 592.97 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। वहीं गैर ब्याज आय 38 प्रतिशत बढ़कर 333.11 करोड़ रुपए रही।
तिमाही के अंत तक बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घटकर उसके सकल ऋण के 1.40 प्रतिशत पर आ गईं, जो एक साल पहले समान अवधि में 1.44 प्रतिशत थीं। इस दौरान बैंक का शुद्ध एनपीए 0.74 रह गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 0.78 प्रतिशत था।
सालाना आधार पर इस अवधि में बैंक का ऋण या अग्रिम 37 प्रतिशत बढ़ा है। 30 सितंबर के अंत तक बैंक का शुद्ध ऋण 45,872.66 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 33,576.01 करोड़ रुपए था।
Latest Business News