A
Hindi News पैसा बिज़नेस एक दशक में आईपीओ लाने वाला आरबीएल प्राइवेट सेक्टर का पहला बैंक

एक दशक में आईपीओ लाने वाला आरबीएल प्राइवेट सेक्टर का पहला बैंक

आरबीएल बैंक ने IPO के माध्यम से 1,230 करोड़ रुपए जुटाने की घोषणा की। यह 19 अगस्त को खुलेगा। एक दशक में आईपीओ लाने वाला पहला प्राइवेट बैंक।

एक दशक में IPO लाने वाला आरबीएल पहला प्राइवेट सेक्टर का बैंक, 1,230 करोड़ रुपए जुटाने की योजना- India TV Paisa एक दशक में IPO लाने वाला आरबीएल पहला प्राइवेट सेक्टर का बैंक, 1,230 करोड़ रुपए जुटाने की योजना

मुंबई। प्राइवेट सेक्टर के आरबीएल बैंक ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के माध्यम से 1,230 करोड़ रुपए जुटाने की घोषणा की। यह आईपीओ पिछले एक दशक में प्राइवेट सेक्टर के किसी बैंक द्वारा द्वारा लाया जाने वाला पहला आईपीओ है। यह 19 अगस्त को खुलेगा। इसके तहत ताजा शेयरों के माध्यम से 832.5 करोड़ रुपए और 380 करोड़ रुपए मौजूदा शेयरधारकों द्वारा शेयर बिक्री की पेशकश से जुटाने की योजना है।

इस निर्गम में बैंक अपनी 10 से 11 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगा और इससे बैंक का मूल्यांकन 12,000 करोड़ रुपए बैठेगा। पहले इसे रत्नाकर बैंक के तौर पर जाना जाता था। बैंक ने 19 अगस्त से खुल रहे इस निर्गम में शेयरों की बिक्री का कीमत दायरा 224 से 225 रुपए तय किया है।

इस महीने आए दो आईपीओ

कपड़ा बनाने वाली कंपनी एसपी अपेरल्स की आईपीओ को अंतिम दिन लगभग तीन गुना अभिदान मिला। एनएसई पर पांच बजे तक के आंकड़ों के अनुसार एसपी अपेरल्स के आईपीओ के तहत 1,74,05,300 शेयरों के लिए बोली लगाई गई जबकि निर्गम 65,56,605 शेयरों का है। वहीं दिलीप बिल्डकॉन के 654 करोड़ रुपए के आईपीओ के प्रति निवेशकों का आकर्षण रहा और अंतिम दिन निर्गम को 21 गुना अभिदान मिला।

 

Latest Business News