A
Hindi News पैसा बिज़नेस 350 रुपए का सिक्का जारी कर रहा है RBI, चांदी पिघलाकर होगा तैयार

350 रुपए का सिक्का जारी कर रहा है RBI, चांदी पिघलाकर होगा तैयार

350 रुपए के सिक्के पर पिछले हिस्से में पटना स्थित तख्त श्री हरिमंदिर साहिब का चित्र छपा होगा साथ में देवनागरी में ‘गुरु गोविंद सिंह जी का 350वां प्रकाश उत्सव’ लिखा होगा।

RBI to launch Rs 350 coin- India TV Paisa RBI to launch Rs 350 coin on Birth anniversary of Shri Guru Gobind Singh

नई दिल्ली। जल्दी ही 350 रुपए का सिक्का आपकी जेब में पहुंचने वाला है, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) लिमिटेड एडिशन में 350 रुपये का सिक्का जारी करने वाला है। RBI के नोटिफिकेशन के मुताबिक गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव के मौके पर 350 रुपए का लिमिटेड एडिशन सिक्का लॉन्च किया जा रहा है। फिलहाल देश में 10 रुपए का सिक्का सबसे बड़ा है लेकिन जल्द ही 350 रुपए का सिक्का सबसे बड़ा सिक्का होगा।

​ये है सिक्के की खासियत

RBI की अधिसूचना के मुताबिक सिक्के का ब्यास 44 मिलीमीटर होगा और इसे बनाने में चांदी सहित तांबा, निकेल और जिंक का इस्तेमाल होगा। सिक्के में 50 प्रतिशत तक चांदी, 40 प्रतिशत तक तांबा, 5 प्रतिशत निकेल और 5 प्रतिशत जिंक का इस्तेमाल किया जाएगा।

​सिक्के पर पटना स्थित तख्त श्री हरिमंदिर साहिब का चित्र

सिक्के के सामने के हिस्से पर अशोक स्तंभ होगा और अशोक स्तंभ के नीचे सत्यमेव जयते लिखा होगा। साथ ही इसके सिक्के के दोनों तरफ अंग्रेजी में इंडिया और देवनागरी लिपि में भारत लिखा होगा। इसी हिस्से पर रुपये का सिंबल और बीच में 350 लिखा होगा। सिक्के के पिछले हिस्से पर पटना स्थित तख्त श्री हरिमंदिर साहिब का चित्र छपा होगा साथ में देवनागरी में ‘गुरु गोविंद सिंह जी का 350वां प्रकाश उत्सव’ लिखा होगा। इसपर 1666-2016 भी लिखा होगा।

​लिमिटेड एडिशन होगा सिक्का

भारतीय रिजर्व बैंक की नोटिफिकेशन के अनुसार सिक्के का वजन 34.65 से लेकर 35.35 ग्राम के बीच होगा। फिलहाल की ओर से इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि बाजार में कितने सिक्के जारी किये जाएंगे। लेकिन इतना साफ है कि यह लिमिटेड एडिशन सिक्के होंगे और रिजर्व बैंक ज्यादा सिक्के तैयार नहीं करेगा।

Latest Business News