A
Hindi News पैसा बिज़नेस नोटबंदी पर RBI का नया आदेश, कहा- 8 नवंबर के बाद की CCTV फुटेज सुरक्षित रखें बैंक

नोटबंदी पर RBI का नया आदेश, कहा- 8 नवंबर के बाद की CCTV फुटेज सुरक्षित रखें बैंक

RBI ने सभी बैंकों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वह आठ नवंबर से 30 दिसंबर की अवधि के सीसीटीवी फुटेज संभाल कर रखें। इनकी जांच की जाएगी।

नोटबंदी पर RBI का नया आदेश, कहा- 8 नवंबर के बाद की CCTV फुटेज सुरक्षित रखें बैंक- India TV Paisa नोटबंदी पर RBI का नया आदेश, कहा- 8 नवंबर के बाद की CCTV फुटेज सुरक्षित रखें बैंक

नई दिल्ली। कालेधन को सफेद बनाने में कुछ बैंक कर्मियों की मिलीभगत सामने आने के बाद RBI ने कड़ा रुख अपनाया है। RBI ने सभी बैंकों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वह आठ नवंबर से 30 दिसंबर की अवधि के CCTV फुटेज संभाल कर रखें। इनकी जांच की जाएगी। ऐसे में उन बैंक अधिकारियों की धड़कनें बढ़ गई हैं जिन्होंने कालाधन रखने वाले कारोबारियों का साथ दिया है।

यह भी पढ़ें : नोटबंदी और डिजिटल पेमेंट्स बढ़ने के बाद कम होंगे टैक्‍स रेट्स, वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने दिए संकेत

CCTV हुए खराब तो होगी कार्रवाई

  • बैंकों के CCTV फुटेज खराब हुए तो कार्रवाई भी तय है।
  • सूत्रों का कहना है कि जिन बैंक शाखाओं, करेंसी चेस्ट के सीसीटीवी खराब दिखाए जाएंगे उन पर भी कार्रवाई होगी।
  • जांच यह मानकर की जाएगी कि कोई गड़बड़ी करने की कोशिश हुई है।
  • ऐसे में बैंकों को अपने सीसीटीवी अपडेट रखने और खराब होने पर तुरंत सही कराने के निर्देश दिए गए हैं।
  • सूत्रों का कहना है कि बैंक अधिकारियों ने अपने शाखा प्रबंधकों को सीसीटीवी फुटेज संबंधी निर्देश को बेहद गंभीरता से लेने के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें : RBI ने कहा : नोटबंदी के बाद 12.44 लाख करोड़ के पुराने नोट आए वापस, जारी हुए सिर्फ 4.61 लाख करोड़ के नए नोट

8-30 दिसंबर तक की CCTV फुटेज होगी चैक

  • सभीबैंक शाखाओं और एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों की तीन महीनों की फुटेज केंद्र सरकार को भेजी जाएगी।
  • इन सीसीटीवी फुटेज से पता लगाया जाएगा कि बैंकों में किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि तो नहीं रही।
  • बैंक अब तक 45 दिनों की रिकॉर्डिंग रखते थे।
  • नोटबंदी को देखते हुए इसे बढ़ाकर तीन महीने कर दिया है।
  • अब एक नवंबर से 31 जनवरी 2017 तक फुटेज भेजी जाएगी।
  • फुटेज रखने की टाइम लिमिट बढ़ाने के चलते बैंकों को अपने कंप्यूटरों की हार्डडिस्क की क्षमता भी बढ़ानी होगी।
  • माना जा रहा है कि प्रति बैंक इसकी लागत 12 हजार रुपए तक आएगी।
  • इसके लिए विशेष स्वीकृति जारी की गई है। अब हर तीन-तीन महीने के फुटेज रिकॉर्ड में रखने होंगे।

यह भी पढ़ें : New Initiative : चेकबुक पर होगा पैसे प्राप्‍त करने वाले का आधार नंबर, बैंक ऑफ इंडिया ने कर दी है शुरुआत

अब तक छपे कुल 2,000 करोड़ नए नोट

  • नोट बंदी के बाद अब तक देश में 2000 करोड़ नए नोट छापे जा चुके हैं।
  • हालांकि इसके बावजूद देश में लोगों को कैश आसानी से उपलब्‍ध नहीं हो रहा है।
  • आरबीआई को उम्‍मीद है कि अगले दो सप्‍ताह में पर्याप्‍त मात्रा में नए नोट सर्कुलेशन में आ जाएंगे।
  • इससे देश में कैश की किल्‍लत ख्‍त्‍म हो जाएगी।

तस्‍वीरों में देखिए नोटबंदी के बाद क्‍या थी देश की तस्‍वीर

Note Ban

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

4.61 लाख करोड़ रुपए जारी हुए

आरबीआई के डिप्टी गवर्नर आर गांधी ने कहा कि 10 नवंबर से 10 दिसंबर तक बैंकों ओर से लोगों को 4.61 लाख करोड़ रुपए के नए नोट जारी किए जा चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने आम लोगों से भी नोटों का सर्कुलेशन बनाए रखने की अपील की।

RBI की अपने कर्मचारियों पर है कड़ी नजर

  • बेंगलुरू में CBI ने आरबीआई के एक अधिकारी को गिरफ्तार किया है।
  • इस घटना पर रिजर्व बैंक के डिप्‍टी गवर्नर आर गांधी ने कहा है कि यह अपनी तरह का अकेला मामला है।
  • रिजर्व बैंक अपने स्‍तर पर इस तरह के मामलों को लेकर सतर्क है और अपने अधिकारियों और कर्मचारियों के काम काज पर कड़ी नजर रख रहा है।

Latest Business News