नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर 1 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना अपने ग्राहक को जानो (KYC) नियमों के निर्देशों का पालन न करने के कारण लगाया गया है।
भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि उसे यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के कुछ खातों से बड़ी मात्रा में नकद आहरण की शिकायतें मिली थीं। यह जुर्माना 26 जुलाई को लगाया गया है। आरबीआई ने अपने बयान में कहा है कि यह कार्रवाई नियामकीय नियमों का अनुपालन नहीं करने के चलते की गई है और इसका बैंक द्वारा किसी लेनदेन या ग्राहकों के साथ किसी तरह के समझौते से कोई लेना-देना नहीं है।
रिजर्व बैंक ने कहा कि उसने शिकायत से जुड़े दस्तावेजों की जांच की और उसके बाद बैंक को कारण बताओ नोटिस जारी किया कि उस पर जुर्माना क्यों नहीं लगाया जाए। इस पर बैंक के जवाब का आकलन करने के बाद उसने बैंक पर आर्थिक दंड लगाया।
Latest Business News