A
Hindi News पैसा बिज़नेस आरबीआई को महंगाई दर पर राजन की नीति जारी रखनी चाहिए: मूडीज

आरबीआई को महंगाई दर पर राजन की नीति जारी रखनी चाहिए: मूडीज

RBI गवर्नर राजन की महंगाई पर सख्त नियंत्रण की नीति से फायदा हुआ है। मूडीज ने कहा कि रिजर्व बैंक को आने वाले दिनों में इसी नीति और संवाद को जारी रखना चाहिए।

RBI को महंगाई दर पर राजन की नीति जारी रखनी चाहिए: मूडीज- India TV Paisa RBI को महंगाई दर पर राजन की नीति जारी रखनी चाहिए: मूडीज

नई दिल्ली। आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन की महंगाई पर सख्त नियंत्रण की नीति से फायदा हुआ है। मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने कहा कि रिजर्व बैंक को आने वाले दिनों में इसी नीति और संवाद को जारी रखना चाहिए। मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस की वरिष्ठ उपाध्यक्ष सॉवरेन रिस्क गु्रप मारी दिरों ने कहा कि मौद्रिक नीति की विश्वसनीयता और प्रभावशालिता ऐसे तत्व हैं जिससे भारत की सॉवरेन रेटिंग प्रभावित होती है। मूडीज ने भारत को सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ बीएए3 की रेटिंग प्रदान की है।

दिरों ने कहा, पिछले दो साल में भारत की महंगाई दर घटकर अपेक्षाकृत काफी निम्न स्तर पर आ गई है। ऐसा आंशिक तौर पर ज्यादा विश्वसनीय मौद्रिक नीति की वजह से हुआ जो मुद्रास्फीति आशंकाओं पर आधारित रही। हमें उम्मीद है कि आरबीआई इस तरह की नीति और संवाद बरकरार रखेगा जिसमें मुद्रास्फीति लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्धता दिखाई गई है।

गौरतलब है कि चार सितंबर को आरबीआई से विदा हो रहे राजन ने ब्याज दरों को उच्च स्तर पर बनाए रखा और इस संबंध में आलोचकों की राय को खारिज किया। ऐसा करते हुए उन पर आर्थिक वृद्धि के रास्ते में अड़चन डालने का भी आरोप लगाया गया। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक यानी खुदरा मुद्रास्फीति जुलाई माह में बढ़कर 6.07 प्रतिशत पर पहुंच गई। पिछले 23 माह में यह सबसे ऊंची रही है। ऐसा माना जा रहा है कि जीएसटी लागू होने मुद्रास्फीति में कुछ और मजबूती आएगी।

Latest Business News