मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मौजूदा और आगे की टेक्नोलॉजी में साइबर सुरक्षा के खतरों की समीक्षा के लिए विभिन्न विधाओं के जानकारों की एक स्थायी समिति का गठन किया है।
यह भी पढ़ें : यूनियनों की हड़ताल से सरकारी बैंकों का कामकाज हुआ ठप, खुले हैं प्राइवेट बैंक
ये होंगे इस स्थायी समिति के काम
- केंद्रीय बैंक ने कहा कि यह 11 सदस्यीय समिति विभिन्न सुरक्षा मानकों, प्रोटोकॉल, इंटरफेस पर अंशधारकों से विचार-विमर्श करेगी।
- समिति साइबर सुरक्षा को मजबूत करने और उसमें लचीलापन लाने के लिए उचित नीतिगत सुझाव भी देगी।
- RBI की कार्यकारी निदेशक मीना हेमचंद्र की अगुवाई वाली समिति आगे चलकर और अधिक विशेषज्ञों की सेवाएं ले सकती हैं और यह विशेष प्रकार के मुद्दों को देखने के लिए उप-समितियों की व्यवस्था के जरिए काम कर सकती है।
यह भी पढ़ें :लंदन में बोले जेटली : डिफॉल्टर्स के मामले में भारत है गंभीर, ब्रिटिश मंत्रियों के साथ बातचीत में उठाएंगे यह मुद्दा
साइबर सुरक्षा और सूचना प्रौद्योगिकी परीक्षण पर विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों के आधार पर RBI ने पिछले साल जून में बैंकों को दिशानिर्देश जारी कर साइबर सुरक्षा तैयारियां करने को कहा था।
RBI ने कहा कि
बैंकों ने अपनी सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए हैं, लेकिन साइबर हमलों में विविधता को देखते हुए मौजूदा साइबर सुरक्षा पृष्ठभूमि की समीक्षा करने की जरूरत है।
Latest Business News