A
Hindi News पैसा बिज़नेस RBI की आम आदमी से अपील, घबराएं नहीं, सिस्टम में छोटे नोटों की पर्याप्त नकदी मौजूद

RBI की आम आदमी से अपील, घबराएं नहीं, सिस्टम में छोटे नोटों की पर्याप्त नकदी मौजूद

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रविवार को आम आदमी से अपील करते हुए कहा कि घबराएं नहीं और किसी को परेशान होने की भी जरूरत नहीं है। बैंकों के पास पर्याप्त नकदी है

RBI की आम आदमी से अपील, घबराएं नहीं, सिस्टम में छोटे नोटों की पर्याप्त नकदी मौजूद- India TV Paisa RBI की आम आदमी से अपील, घबराएं नहीं, सिस्टम में छोटे नोटों की पर्याप्त नकदी मौजूद

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रविवार को आम आदमी से अपील करते हुए कहा कि जनता को परेशान होने की जरूरत नहीं है। बैंकों के पास पर्याप्त नकदी है। साथ ही, रिजर्व बैंक ने लोगों से कहा है कि वे बैंकों व एटीएम से बार बार नकदी नहीं निकालें, इसकी कोई जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़ें : सी रंगराजन ने कहा नोटों पर पाबंदी कालेधन के खिलाफ एक मानक नुस्खा, उठाने होंगे और कदम

छोटी राशि के पर्याप्त नोट उपलब्ध है: RBI

केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा है, रिजर्व बैंक आम लोगों को आश्वस्त करना चाहता है कि आरबीआई व बैंकों में छोटी राशि के नोट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें : कर्मचारियों को एक साल की एडवांस सैलरी देकर ऐसे कर रहे हैं ब्लैक को व्हाइट, सरकारी एजेंसियां हुई अलर्ट

कुछ हफ्तों में सामान्य हो जाएंगे हालात

  • आपको बता दें कि सरकार ने 1000 रुपए और 500 रुपए के मौजूदा नोटों को प्रचलन से बाहर कर दिया है।
  • इसके बाद देश भर में नये नोट हासिल करने वाले, पुराने नोटों को बदलवाने वालों की भीड़ लगी है।
  • आठ नवंबर की रात को इस घोषणा के बाद से ही बैंकों, एटीएम में भीड़ देखने को मिली है।
  • हालांकि सरकार ने आश्वस्त किया है कि घबराने की जरूरत नहीं, कुछ ही सप्ताह में हालात सामान्य हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें : 500 और 1000 के नोट बंद होने से कालाधन वाले परेशान, पॉलिटिकल फंडिंग में आएगी ट्रांसपेरेंसी : जेटली

Latest Business News