नई दिल्ली। टेलीकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो (Reliance Jio) की एंट्री के बाद शुरू हुई जोरदार प्राइस वार से अन्य बड़ी टेलीकॉम कंपनियों की चिंता बढ़ती जा रही है। कंपनियां की आय घट रही और मुनाफे पर बड़ा डेंट देखने को मिल रहा है। इसीलिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों से दूरसंचार क्षेत्र को दिए गए कर्ज की तत्काल समीक्षा करने को कहा है।
बैंक 30 जून तक पॉलिसी तैयार करें
आरबीआई ने बैंकों के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से कहा है कि वह 30 जून तक इस सेक्टर का रिव्यू करें। इंटरेस्ट कवरेज रेशियो इस बात को बताता है कि उस आर्गनाइजेशन की लोन पटाने की कैपेसिटी कितनी है। आरबीआई ने बैंकों से कहा है कि उनके बोर्ड स्टेंडर्ड आसेट पर प्रॉविजनिंग को लेकर पॉलिसी तैयार करें। यह भी पढ़े: Jio से अब आप कर सकते है 3 रुपए प्रति मिनट में इंटरनेशनल कॉल
टेलीकॉम सेक्टर पर है 4.6 लाख करोड़ रुपए का कर्ज
इस क्षेत्र पर करीब 4.6 लाख करोड़ रुपए का कर्ज है। केंद्रीय बैंक ने बैंकाें से कहा है कि वे भविष्य के किसी दबाव से बचाव के लिए उंंचा प्रावधान करें। एक्सपर्ट का मानना है कि रिलायंस जियो के प्रवेश के बाद गलाकाट प्रतिस्पर्धा के चलते दूरसंचार क्षेत्र का राजस्व और मुनाफा प्रभावित हुआ है।यह भी पढ़े: Jio सिम हो जाएगा बंद अगर आपने नहीं कराया रिचार्ज, कंपनी यूजर्स को भेज रही है मैसेज
सरकार को उठाने चाहिए कदम
रिजर्व बैंक की अधिसूचना के बारे में सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (COAI) ने कहा कि सरकार को दूरसंचार क्षेत्र के वित्तीय संकट को तत्काल आधार पर हल करना चाहिए। Jio सिम हो जाएगा बंद अगर आपने नहीं कराया रिचार्ज, कंपनी यूजर्स को भेज रही है मैसेज
Latest Business News