नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को करंसी और डेट मार्केट में कारोबार का समय घटा दिया है। रिजर्व बैंक के मुताबिक कोरोना संकट की वजह से जारी लॉकडाउन को देखते हुए कारोबार का समय घटाया गया है। रिजर्व बैंक ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि कोरोना संकट की वजह से लॉकडाउन, सोशल डिस्टेंसिंग, लोगो की आवाजाही पर प्रतिबंध, गौर जरूरी कारोबार पर रोक और घर से कामकाज जैसे कई कदम उठाए जा रहे हैं।
इन कदमों का फाइनेंशियल मार्केट के कारोबार पर असर देखने को मिल रहा है। स्टाफ और आईटी कर्मियों की कमी देखने को मिल रही है। वहीं मार्केट लिक्विडिटी पर असर के साथ कीमतों में उतार-चढ़ाव का जोखिम बन गया है। इसे देखते हुए अलग अलग बाजारों में समय घटा दिया गया है। नया समय 7 अप्रैल से लागू होकर 17 अप्रैल तक जारी रहेगा।
RBI reduces trading hours for currency and debt market
Latest Business News