होम या कार लोन लेने वालों के लिए आज का दिन अहम हो सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास आज मौद्रिक नीति समिति की तीन दिन की बैठक के नतीजों की घोषणा करेंगे। MPC की तीन दिवसीय बैठक 5 अप्रैल को शुरू हुई थी। शेयर बाजार से लेकर आम लोगों को MPC की बैठक के नतीजों का इंतजार है।
जानकारों की मानें तो रिजर्व बैंक इस मौद्रिक समीक्षा में ब्याज दरों में कोई परिवर्तन न करने का फैसला ले सकता है। इससे पहले आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 5 फरवरी को नीतिगत दर में कोई बदलाव नहीं किया था। इस समय रेपो दर 4 फीसदी और रिवर्स रेपो दर 3.35 फीसदी है।
विशेषज्ञों के अनुसार रिजर्व बैंक खुदरा मुद्रास्फीति को 4 फीसदी (2 फीसदी ऊपर या नीचे) के दायरे में रखने की कोशिश में है। ऐसे में ब्याज दरों में फिलहाल कोई बदलाव की संभावना नहीं है। कोविड-19 के मामले बढ़ने से भी चुनौतियां बढ़ रही हैं। इससे अर्थव्यवस्था के रिकवरी पर ‘ब्रेक’ लग सकता है। एडलवाइस ने कहा कि कुल मिलाकर हमारा अनुमान है कि नीतिगत दरों में बदलाव नहीं किया जाएगा। हालांकि, केंद्रीय बैंक अपना नरम रुख जारी रखेगा