A
Hindi News पैसा बिज़नेस रिजर्व बैंक ब्याज दर में कर सकता है 0.25 प्रतिशत की कटौती, कम होगा EMI का बोझ

रिजर्व बैंक ब्याज दर में कर सकता है 0.25 प्रतिशत की कटौती, कम होगा EMI का बोझ

मुद्रास्फीति नरम रखने की दृष्टि से अच्छा है और इसे देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक अगले सप्ताह नीतिगत ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत कर की कटौती कर सकता है

रिजर्व बैंक ब्याज दर में कर सकता है 0.25 प्रतिशत की कटौती, कम होगा EMI का बोझ- India TV Paisa रिजर्व बैंक ब्याज दर में कर सकता है 0.25 प्रतिशत की कटौती, कम होगा EMI का बोझ

नई दिल्ली। इस बार का बजट मध्यावधिक मुद्रास्फीति नरम रखने की दृष्टि से अच्छा है और इसे देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक अगले सप्ताह नीतिगत ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत कर की कटौती कर सकता है। उसके बाद दिसंबर तक नीतिगत दर का यही स्तर बनाए रख सकता है। यह बात वित्तीय सेवा कंपनी नोमूरा की एक रिपोर्ट में की गयी है।

जापान की वित्तीय सेवा कंपनी नोमुरा के अनुसार हालांकि रिजर्व बैंक आठ फरवरी को नीतिगत दर में कटौती कर सकता है लेकिन तेल की उंची कीमत और विदेशों में ब्याज दरों को उंचा किए जाने के रूझान से वैश्विक कारकों को ध्यान में रखते हुए रिजर्व बैंक के लिए यह फसैला इतना आसान नहीं है।

रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार राजकोषीय मजबूती की राह पर बनी हुई है और उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति मार्च 2017 के लिये पांच प्रतिशत के लक्ष्य से कम रहने की संभावना है। इसे देखते हुए हुम हमारा अनुमान है कि फरवरी को रेपो दर 0.25 प्रतिशत की कटौती के साथ 6.0 प्रतिशत की जा सकती है।

रिपोर्ट में कही गईं ये बातें भी

  • रिपोर्ट में कहा कि तेल की ऊंची कीमत, विदेशों में ब्याज दर के स्तर के साथ अंतर कम होने जैसे वैश्विक कारक प्रतिकूल हो रहे हैं, ऐसे में नीतिगत दरों में यह कटौती इतना एक कठिन निर्णय होगा।
  • नोमुरा का मानना है कि उसके बाद वृद्धि और मुद्रास्फीति दोनों बढ़ेगी, इसको देखते हुए रिजर्व बैंक 2017 में नीतिगत दर को यथावत रखेगा।
  • केंद्रीय बैंक ने सात दिसंबर को ब्याज दर को यथावत रखा। साथ ही आर्थिक वृद्धि के अनुमान को 0.5 प्रतिशत कम कर 7.1 प्रतिशत कर दिया।
  • रिजर्व बैंक की अगली मौद्रिक नीति समीक्षा आठ फरवरी को होगी।

Latest Business News