A
Hindi News पैसा बिज़नेस RBI के नए गवर्नर की घोषणा होगी मानसून सत्र से पहले, संभावित उम्‍मीदवारों में राकेश मोहन हैं सबसे आगे

RBI के नए गवर्नर की घोषणा होगी मानसून सत्र से पहले, संभावित उम्‍मीदवारों में राकेश मोहन हैं सबसे आगे

RBI के नए गवर्नर की नियुक्ति अगले महीने संसद के मानसून सत्र की शुरुआत से पहले हो सकती है। संभावित उम्‍मीदवार राकेश मोहन को माना जा रहा है।

Rajan’s Successor: नए गवर्नर की घोषणा होगी मानसून सत्र से पहले, संभावित उम्‍मीदवारों में राकेश मोहन सबसे आगे- India TV Paisa Rajan’s Successor: नए गवर्नर की घोषणा होगी मानसून सत्र से पहले, संभावित उम्‍मीदवारों में राकेश मोहन सबसे आगे

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)के नए गवर्नर की नियुक्ति अगले महीने संसद के मानसून सत्र की शुरुआत से पहले हो सकती है और इस मामले में रिजर्व बैंक के पूर्व डिप्टी गवर्नर राकेश मोहन प्रमुख संभावित उम्मीदवार बनकर उभर रहे हैं।

वित्त मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि सरकार रघुराम राजन के उत्तराधिकारी का चुनाव करने के करीब है। राजन ने पिछले सप्ताह घोषणा की कि वह चार सितंबर को अपना कार्यकाल खत्म होने के बाद दूसरा कार्यकाल स्वीकार नहीं करेंगे। सूत्रों के अनुसार नए गवर्नर के नाम की घोषणा जुलाई मध्य तक हो सकती है। राकेश मोहन इस समय वॉशिंगटन स्थित अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष में भारत के कार्यकारी निदेशक हैं। सरकारी खेमे में आरबीआई प्रमुख के पद की दौड़ में उन्हें अग्रणी संभावित उम्मीदवार माना जा रहा है।

रिजर्व बैंक का प्रमुख पद प्राप्त करने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे अन्य संभावित उम्मीदवारों में भारतीय स्टेट बैंक की प्रमुख अरुंधती भट्टाचार्य, आरबीआई के डिप्टी गवर्नर सुबीर गोकर्ण और आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास शामिल हैं। आरबीआई के डिप्टी गवर्नर उर्जित पटेल और मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम के नाम पर भी विचार किए जाने की खबर है। मोहन ने यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन के इंपीरियल कॉलेज और येल यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। उन्होंने प्रिंस्टन से अर्थशास्त्र में पीएचडी किया है। वह नौ सितंबर 2002 से 31 अक्‍टूबर 2004 और दो जुलाई 2005 से 10 जून 2009 के बीच भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर रहे। इसके अलावा 31 अक्‍टूबर 2004 से दो जुलाई 2005 के बीच वह वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के सचिव थे। वह 2001-02 के दौरान वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार भी थे।

Latest Business News