यस बैंक पर लगे प्रतिबंध हटे, बैंक की सभी सेवाएं सामान्य हुई
बुधवार शाम 6 बजे से यस बैंक पर लगे प्रतिबंध हटे
नई दिल्ली। रिजर्व बैंक द्वारा यस बैंक पर लगे प्रतिबंध अब हट गए हैं। बैंक पर रिजर्व बैंक ने 5 मार्च को प्रतिबंध लगाए थे। जिसमें बैंक द्वारा नए कर्ज बांटने पर रोक और ग्राहकों द्वारा 50 हजार रुपये पैसा निकालने की सीमा तय की गई थी। रिजर्व बैंक ने यस बैंक के बोर्ड को भी भंग कर दिया था। शुरुआत में ये प्रतिबंध 3 अप्रैल तक लगाए थे हालांकि बैंक के पुनर्गठन योजना को मंजूरी मिलने के बाद यस बैंक पर प्रतिबंध आज शाम 6 बजे हटा लिए हैं। बैंक ने आज ट्वीट कर प्रतिबंध हटने की जानकारी दी है।
प्रतिबंध हटने के साथ ही न केवल ग्राहकों पर लगी निकासी की सीमा खत्म हो गई है। साथ ही बैंक अब नए कर्ज भी बांट सकेंगे। इसके साथ ही बैंक की ऑनलाइन सेवाएं भी शुरू हो गई हैं। बैंक के नामित सीईओ प्रशांत कुमार ने साफ किया है कि बैंक में नकदी की कोई समस्या नहीं है। ग्राहकों को किसी तरह की चिंता नहीं करनी चाहिए। उन्होने साफ किया है कि बैंक के एटीएम में नकदी की कोई कमी नहीं है, रोक हटने के साथ ग्राहक जरूरत के हिसाब से जितना रकम निकालना चाहते हैं निकाल सकते हैं।