A
Hindi News पैसा बिज़नेस RBI ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, SLR 0.50 फीसदी घटाकर 20 फीसदी किया

RBI ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, SLR 0.50 फीसदी घटाकर 20 फीसदी किया

रिजर्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी (एमपीसी) ने ब्याज दरों में कोई भी बदलाव नहीं करने का फैसला किया। फिलहाल रेपो रेट 6.25 फीसदी पर है।

RBI ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, SLR 0.50 फीसदी घटाकर 20 फीसदी किया- India TV Paisa RBI ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, SLR 0.50 फीसदी घटाकर 20 फीसदी किया

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (एमपीसी) ने ब्याज दरों में कोई भी बदलाव नहीं किया है। फिलहाल  रेपो रेट 6.25 फीसदी पर स्थिर बना रहेगा।  वहीं, रिवर्स रेपो रेट  6 फीसदी और CRR 4 फीसदी पर बरकरार रखा गया है। हालांकि, RBI ने SLR में 0.50 फीसदी की कटौती की है। यह घटकर 20 फीसदी पर आ गया है। आपको बता दें कि अर्थशास्त्रियों ने पहले ही ब्याज दरों में कोई भी बदलाव न होने का अनुमान जताया था। यह भी पढ़े: मोबाइल नंबर की तरह बैंक एकाउंट के लिए भी शुरू हो पोर्टेबिलिटी, RBI डिप्‍टी गवर्नर ने दिया सुझाव

सस्‍ते कर्ज के लिए करना होगा इंतजार 

रिजर्व बैंक ने रेपो रेट सहित अपनी नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। ऐसे में सस्‍ते कर्ज का इंतजार और लंबा हो गया है। यह भी पढ़े: इलेक्‍ट्रॉनिक बैंकिंग ट्रांजैक्‍शन में ग्राहकों के हितों की सुरक्षा करेगा RBI, अंतिम दिशानिर्देश जल्‍द होगा जारी

SLR में कटौती से लिक्विडिटी बढ़ेगी

मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी ने SLR में 0.5 फीसदी की कटौती का फैसला लिया है। नया SLR रेट 24 जून से लागू होगा। एसएलआर के आधार पर बैंकों को एक निश्चित रकम रिजर्व बैंक के पास रखनी होती है। अब बैंकों को रिजर्व बैंक के पास कम रकम रिजर्व रखनी होगी। ऐसे में बैंकों के पास अधिक नगदी उपलब्‍ध होगी।

5 MPC सदस्यों ने दरों में बदलाव का विरोध किया

6 MPC सदस्यों में से सिर्फ एक सदस्य ने ब्याज दरों में बदलाव का पक्ष लिया। 21 जून को MPC मिनट्स जारी होंगे। वहीं, MPC की अगली बैठक 1-2 अगस्त को होगी। एमपीसी का रिटेल महंगाई 4 फीसदी रखने का लक्ष्य है। आरबीआई ने वित्त वर्ष 2018 में GDP ग्रोथ का अनुमान 7.4 फीसदी से घटाकर 7.3 फीसदी कर दिया है।

क्यों नहीं किया बदलाव

एक्सपर्ट्स के मुताबिक MPC का रेट में कटौती नहीं करने का फैसला उम्‍मीद के मुताबिक है। रिजर्व बैंक जीएसटी लागू होने का महंगाई पर असर देखना चाहता है। साथ ही, उनकी नजर मानूसन पर भी टिकी है। ऐसे में रेट में कटौती न करके रिजर्व बैंक ने महंगाई बढ़ने न देने के अपने रुख को आगे बढ़ाया है।

RBI ने कहा-सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं

आरबीआई का कहना है कि एनपीए पर सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। छोटी बचत योजनाओं की दर स्थिर रखने का लक्ष्य है। GST लागू होने का असर महंगाई पर नहीं पड़ेगा, लेकिन किसान कर्ज माफी से वित्तीय घाटा बढ़ सकता है।

अप्रैल में महंगाई दर के आंकड़ों ने चौंकाया

आरबीआई के मुताबिक अप्रैल में महंगाई के आंकड़ों ने चौंकाया है, ऐसे में आने वाले महंगाई आंकड़ों पर नजर बनी रहेगी। महंगाई और धीमी ग्रोथ से दरें घटाना मुमकिन नहीं है। वित्त वर्ष 2018 की पहली छमाही में महंगाई दर 2-3.5 फीसदी रहने का अनुमान है, जबकि वित्त वर्ष 2018 की दूसरी छमाही में महंगाई दर 3.5-4.5 फीसदी रहने का अनुमान है।

#RBI cuts statutory liquidity ratio by 0.5 per cent.

— Press Trust of India (@PTI_News) June 7, 2017

…..

#RBI keeps #policy rate unchanged at 6.25 per cent. — Press Trust of India (@PTI_News) June 7, 2017

Latest Business News