नए साल में नहीं होगी कैश की किल्लत, 500 रुपए के नए नोटों की संख्या में हुआ तीन गुना इजाफा
अब नहीं होगी कैश की किल्लत, नई जारी की गई करंसी की कमी को देखते हुए नासिक करंसी नोट प्रेस ने रोज छापे जाने वाले 500 रुपए के नए नोटों की संख्या तीन गुना की।
नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद कैश की किल्लत से परेशान आम आदमी को नए साल में राहत मिलने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि नई जारी की गई करंसी की कमी को देखते हुए नासिक की करंसी नोट प्रेस (CNP) में रोज छापे जाने वाले 500 रुपए के नए नोटों की संख्या में तीन गुने तक का इजाफा हो गया है।
दो लाख रुपए के कैश लेनदेन पर है सरकार की नजर, व्यापारी देंगे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को खबर
500 रुपए के नए नोटों की छपाई हुई तेज
- अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मताबिक नए 500 रुपए के नोट छापने की संख्या में भारी इजाफा किया है।
- जहां नवंबर के मध्य में 35 लाख नोट रोज छप रहे थे, वहीं अब रोजाना एक करोड़ नोट छापे जा रहे हैं।
- अगर सूत्रों की मानें तो लोग अलग तरह के एक करोड़ 90 लाख नोट रोजाना छप रहे हैं जिसमें एक करोड़ सिर्फ 500 रुपए के हैं।
- अन्य नोटों में 100, 50 और 20 रुपए के नोट शामिल हैं। आपको बता दें कि नासिक की प्रेस में 2,000 रुपए के नए नोट नहीं छपते हैं।
3 हजार रुपए में मिल रहा है एक रसोई गैस सिलेंडर….वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप….
नए साल में बढ़ सकती है ATM से कैश निकालने की लिमिट
- नए नोटों की सप्लाई काफी तेजी से बढ़ने के बाद अब RBI डेली ATM से 2500 रुपए निकालने की लिमिट को बढ़ा सकती है।
- इसीलिए नोटबंदी का सामना कर रहे लोगों को नए साल में राहत मिलने की उम्मीद है।
Grofers के बाद अब Snapdeal भी आपके घर पहुंचाएगी कैश, बदले में 1 रुपए लेगी शुल्क
बन रही है नई रणनीति
- अगर सूत्रों की मानें तो इस समय 30 दिसंबर के बाद क्या रणनीति हो, इसको लेकर सारी कवायद सरकार के स्तर पर हो रही है।
- सरकार का फोकस है कि जिस तरह जनता से 50 दिन का समय मांगा गया था, उसे देखते हुए नए साल से जनता को ऐसे कदम दिखने चाहिए।
- जिससे कि उसे यह अहसास हो सके, कि चीजें सामान्य हो रही है।
तस्वीरों में देखिए नोटबंदी के दौर में लोग कैसे चला रहे हैं अपना छोटा कारोबार
Paytm
सिस्टम में आई 7 लाख करोड़ रुपए की करंसी
- बैंकिंग इंडस्ट्री के सूत्रों के मुताबिक अब तक सिस्टम में करीब 7 लाख करोड़ रुपए की नई करंसी आ चुकी है।
- इस हफ्ते बैंकों में जारी छुट्टियों का भी फायदा RBI को मिलेगा।
- ऐसा इसलिए है, बैंक तो बंद है लेकिन प्रिटिंग 24 घंटे हो रही है।
- इसे देखते हुए ATM और बैंक ब्रांच में कैश की सप्लाई बढ़ाना काफी आसान होगा।
यह भी पढ़ें : RBL बैंक और ऑक्सीजन मिलकर ग्राहकों के घर पर पहुंचाएंगे बैंकिंग सेवा
तस्वीरों में देखिए नए नोट को
Rs 500 and 1000
देश में है कुल 4 नोट छापने वाली प्रिटिंग प्रेस
- आपको बता दें कि देश में नोट छापने वाली केवल चार प्रिटिंग प्रेस हैं।
- इन चार में से दो कर्नाटक के मैसूर में और बंगाल के सलबोनी में रिजर्व बैंक की हैं जबकि दो अन्य में नासिक और देवास की सिक्यॉरिटी प्रिंटिंग ऐंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की हैं।
- नोटबंदी के बाद से CNP रविवार को छुट्टी नहीं होती है।
- इसके अलावा यहां अब लंच और डिनर ब्रेक भी नहीं हो रहा है।
- कर्मचारियों की काम के घंटों को भी 11 घंटे तक बढ़ा दिया गया है।
अब कैश में नहीं मिलेगा वेतन, कैबिनेट ने दी पेमेंट ऑफ वेजेस अध्यादेश को मंजूरी