मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ने एसबीआई के सहायक बैंक, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर पर कुछ निर्देशों के उल्लंघन के मामले में एक करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। रिजर्व बैंक ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा है कि यह कार्रवाई नियामकीय अनुपालन में खामियों के लिए की गई है।
केंद्रीय बैंक ने कहा कि स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर पर मौद्रिक जुर्माना उसके निर्देशों के उल्लंघन के लिए लगाया गया है। इनमें सेंट्रल डिपॉजिटरी ऑफ इन्फॉर्मेशन ऑन लार्ज क्रेडिट (सीआरआईएलसी) को आंकड़ों की जानकारी नहीं देना शामिल हैं। रिजर्व बैंक ने सीआरआईएलसी की स्थापना सभी कर्जदाताओं के कर्ज के बारे में आंकड़ें जुटाने और उनको संग्रहीत करने के लिए किया था।
बयान में कहा गया है कि केंद्रीय बैंक ने उसके निर्देशों को अनुपालन नहीं करने के लिए बैंक को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। बैंक के जवाब के बाद रिजर्व बैंक इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि बैंक ऑफ त्रावणकोर ने उसके निर्देशों और दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया है।
सिंगापुर की अर्थव्यवस्था 2015 में 2.1 फीसदी बढ़ी
सिंगापुर की अर्थव्यवस्था ने विश्लेषकों के अनुमान को झुठलाते हुए 2015 में 2.1 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। यह काफी हद तक आधिकारिक अनुमानों के अनुरूप है। सिंगापुर के मौद्रिक प्राधिकरण की ताजा तिमाही रिपोर्ट के अनुसार सरकार ने 2015 के पूरे साल के दौरान सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर दो फीसदी के करीब रहने का अनुमान लगाया था, वहीं निजी क्षेत्र के अर्थशास्त्रियों का अनुमान था कि वृद्धि दर 1.9 फीसदी रहेगी। व्यापार एवं उद्योग मंत्रालय ने कहा कि 2015 की चौथी तिमाही में अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर दो फीसदी रही, जो इससे पिछली तिमाही की वृद्धि दर 1.8 फीसदी से बेहतर है।
Latest Business News