नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। गवर्नर ने शनिवार को खुद के कोविड-19 संक्रमण से ठीक होने की जानकारी दी। वह अगले हफ्ते से कार्यालय जाना शुरू करेंगे। दास को कोविड-19 संक्रमण होने की पुष्टि 25 अक्टूबर को हुई थी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘ मेरा कोविड-19 परीक्षण नकारात्मक आया है। अगले हफ्ते से दफ्तर लौटूंगा। मेरे जल्द स्वस्थ होने की कामना करने के लिए सभी का शुक्रिया।’’
पिछले 24 घंटे में 50,356 नए मामलों के साथ देश में कोविड-19 संक्रमितों की कुल संख्या 84,62,080 हो गयी है। इस संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या 78 लाख को पार कर चुकी है। 577 नयी मौतों के साथ संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1,25,562 हो चुकी है। भारत में कोरोना के मामलों में राहत देखने को मिल रही है, हालांकि देश के कुछ राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। हालांकि ठीक होने वाले मामलों में भी तेजी आने से रिकवरी रेट 92 फीसदी से ज्यादा हो गया है। वहीं एक्टिव मामलों का संख्या गिरावट के साथ 5 लाख के करीब आ गई है। एक समय एक्टिव मामलों की संख्या 10 लाख तक पहुंच गई थी। फिलहाल देश को कोरोना की वैक्सीन का इंतजार है। अनुमान के मुताबिक देश में अगल साल की पहली या दूसरी तिमाही तक लोगों को कोरोना की वैक्सीन मिलने लगेगी।
Latest Business News