A
Hindi News पैसा बिज़नेस EMI पर छूट से कंपनियों के पास उपलब्ध होगी 2.1 लाख करोड़ रुपये की नकदी: क्रिसिल

EMI पर छूट से कंपनियों के पास उपलब्ध होगी 2.1 लाख करोड़ रुपये की नकदी: क्रिसिल

रिपोर्ट के मुताबिक बिजली, दूरसंचार, सड़क, कपड़े और उर्वरक क्षेत्रों की कंपनियों को सबसे अधिक लाभ

<p class="MsoNormal" style="margin-bottom: .0001pt;...- India TV Paisa Image Source : FILE RBI EMI Moratorium

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा कर्ज किस्तों पर तीन महीने रोक का लाभ यदि सभी कंपनियां उठाती हैं, तो उनके पास 2.10 लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त नकदी उपलब्ध होगी। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। क्रिसिल रेटिंग्स का यह अनुमान 100 क्षेत्रों की गैर-वित्तीय क्षेत्र की 9,300 कंपनियों के आकलन पर आधारित है। क्रिसिल इन कंपनियों की रेटिंग करती है। इसमें बिजली, दूरसंचार, सड़क, कपड़े और उर्वरक क्षेत्रों की कंपनियों को सबसे अधिक लाभ होगा। इनके पास कुल अतिरिक्त नकदी की करीब 47 प्रतिशत के बराबर राहत उपलब्ध होगी।

क्रिसिल की रिपोर्ट के मुताबिक रिजर्व बैंक ने एक मार्च से 31 मई तक की ऋण किस्तों को चुकाने से छूट दी थी। इसमें मूलधन और ब्याज शामिल है। यदि सभी कंपनियां इस विकल्प को चुनती है तो उन्हें नकदी के तौर पर 2.10 लाख करोड़ रुपये की राहत मिलेगी। क्रिसिल ने कहा कि तीन महीने की अवधि में चुकाए जाने वाले कुल मूलधन और ब्याज का आकलन कर यह अनुमान लगाया गया है।

Latest Business News