नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक्सिस बैंक को उन बैंकों की सूची से हटा दिया है जिन्हें मौजूदा वित्त वर्ष के लिए सोने व चांदी के आयात की अनुमति है। निजी क्षेत्र का एक्सिस बैंक पिछले साल सर्राफा के सबसे बड़े आयातक बैंकों में से एक रहा था। रिजर्व बैंक ने उन 16 बैंकों की सूची अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित की जिन्हें मौजूदा वित्त वर्ष में सोने चांदी के आयात की अनुमति रहेगी।
इसमें एक्सिस बैंक का नाम नहीं है। पिछले साल जिन 19 बैंकों को यह अनुमति थी उनमें प्रमुख आयातकों में से एक एक्सिस बैंक रहा था। इस अनुमति के तहत बैंक कच्चे सोने व चांदी का आयात कर उसे बेचते हैं। रिजर्व बैंक तथा रिजर्व बैंक के प्रवक्ताओं ने इस बारे में टिप्प्णी नहीं की।
केंद्रीय बैंक ने यह कार्रवाई ऐसे समय में की है जबकि कुछ रपटों में कहा गया था कि उसने एक्सिस बैंक के निदेशक मंडल से कहा है कि वह प्रबंध निदेशक पद पर शिखा शर्मा को चौथे कार्यकाल की अपनी पेशकश पर पुनर्विचार करे। रपटों के अनुसार बैंक के फंसे कर्ज में भारी उछाल के मद्देनजर यह सुझाव दिया गया था। शिखा शर्मा जून2009 में एक्सिस बैंक से जुड़ी। उनका तीन साल का चौथा कार्यकाल इस साल जून से शुरू होगा।
Latest Business News