नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने सरकारी गोल्ड बॉन्ड जारी करने की तारीख को चार दिन आगे बढ़ाकर अब 30 नवंबर कर दिया है। सेंट्रल बैंक ने आवेदनों की बड़ी संख्या को देखते हुए यह फैसला किया है। रिजर्व बैंक ने कहा है, बैंकों व डाकघरों को बड़ी संख्या में आवेदन मिले हैं। रिजर्व बैंक की ई कुबेर प्रणाली में आवेदनों को अपलोड करने के लिए बॉन्ड जारी करने की तारीख को 26 नवंबर 2015 से बढ़ाकर 30 नवंबर 2015 करने का फैसला किया गया है।
एक ग्राम की कीमत 2684 रुपए
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2,684 रुपए प्रति ग्राम गोल्ड बॉन्ड का रेट तय किया है। सॉवरेन गोल्ड बांड का उद्देश्य भौतिक गोल्ड खरीदने का एक अन्य विकल्प उपलब्ध कराना है। इस गोल्ड बांड स्कीम में निवेशकों को उनके द्वारा किए गए कुल निवेश पर 2.75 फीसदी ब्याज भी मिलेगा। इस स्कीम के तहत एक व्यक्ति एक साल में न्यूनतम 2 ग्राम और अधिकतम 500 ग्राम तक गोल्ड बांड खरीद सकता है।
गोल्ड बॉन्ड के नियम
यह स्कीम सिर्फ भारतीय निवेशकों के लिए होगी, जिसमें व्यक्तिगत तौर पर भी निवेश किया जा सकता है। इसके साथ ही अविभाजित हिन्दू परिवार, न्यास, विश्वविद्यालय और धर्मार्थ संस्थान भी निवेश कर सकते हैं। इसकी परिपक्वता अवधि 8 वर्ष होगी। लेकिन निवेशक पांच साल के बाद ही इसे दोबारा बेच सकेंगे। वित्त मंत्रालय के अनुसार गोल्ड बांड विभिन्न चरणों में जारी किया जाएंगे और इसकी तिथि पहले जारी की जाएगी। बांड का मूल्य भारतीय सर्राफा एवं आभूषण संघ लिमिटेड द्वारा जारी पिछले सप्ताह सोमवार से शुक्रवार के औसत बंद कीमत पर तय की जाएगी और इसको इसी मूल्य प्रणाली पर भुनाया जा सकेगा।
Latest Business News