A
Hindi News पैसा बिज़नेस RBI ने इस साल पहली छमाही में खरीदा रिकॉर्ड सोना, देश का स्‍वर्ण भंडार पहुंचा 700 टन के पार

RBI ने इस साल पहली छमाही में खरीदा रिकॉर्ड सोना, देश का स्‍वर्ण भंडार पहुंचा 700 टन के पार

2018 में आरबीआई के पास स्वर्ण भंडार 558.1 टन था। पिछले दो सालों में देश के स्वर्ण भंडार में 27 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

RBI buys record gold in H1CY21, gold reserves cross 700 tonnes - India TV Paisa Image Source : PTI RBI buys record gold in H1CY21, gold reserves cross 700 tonnes

नई दिल्‍ली। कैलेंडर वर्ष 2021 की पहली छमाही (जनवरी से जून) में भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने रिकॉर्ड सोने की खरीद की है। विदेशी मुद्रा भंडार के एक भाग के रूप में देश का स्‍वर्ण भंडार पहली बार 700 टन के पार पहुंच गया है। भारत का विदेशी मुद्रा भंडार भी इस समय अपने सर्वकालिक उच्‍च स्‍तर 620 अरब डॉलर पर है। वर्ल्‍ड गोल्‍ड काउंसिल की रिपोर्ट के मुताबिक आरबीआई ने अपने फॉरेक्‍स रिजर्व के हिस्‍से के रूप में कैलेंडर वर्ष 2021 की पहली छमाही में कुल 28.99 टन सोने की खरीद की है। इस ताजा खरीद के साथ ही आरबीआई का कुल स्‍वर्ण भंडार 30 जून, 2021 के मुताबिक 705.6 टन हो गया है।

वर्ल्‍ड गोल्‍ड काउंसिल की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों ने वर्ष 2021 की पहली छमाही में 333 टन सोने की खरीद की है, जो पिछले पांच साल की पहली छमाही के औसत से 39 प्रतिशत ज्‍यादा है। थाईलैंड, हंगरी और ब्राजील पहली छमाही के दौरान सोने के सबसे बड़े खरीदार रहे, इन्‍होंने संयुक्‍त रूप से कुल 207 टन सोने की खरीद की है।

2018 में आरबीआई के पास स्‍वर्ण भंडार 558.1 टन था। पिछले दो सालों में देश के स्‍वर्ण भंडार में 27 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भले ही स्‍वर्ण भंडार में वृद्धि हुई है लेकिन केंद्रीय बैंक के फॉरेक्‍स रिजर्व में सोने की हिस्‍सेदारी जून 2021 तिमाही में घटकर 6.5 प्रतिशत रह गई, जो मार्च अंत तक 7 प्रतिशत थी।  

जून 2021 के दौरान सोने की खरीद के मामले में सभी वैश्विक केंद्रीय बैंकों के बीच आरबीआई की हिस्‍सेदारी लगभग 30 प्रतिशत रही। 705.6 टन गोल्‍ड रिजर्व के साथ आरबीआई अब सबसे ज्‍यादा स्‍वर्ण भंडार वाले शीर्ष 10 केंद्रीय बैंकों की लिस्‍ट में दसवें स्‍थान पर है।  

वर्ल्‍ड गोल्‍ड काउंसिल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों ने विविधीकरण और जोखिम प्रबंधन पर निरंतर ध्‍यान बनाए रखने के साथ सोने की शुद्ध खरीदी की है। 2021 की पहली छमाही में सबसे ज्‍यादा सोना थाईलैंड ने खरीदा है। थाइलैंड ने 90.2 टन सोना खरीदा और उसका कुल स्‍वर्ण भंडार बढ़कर अब 244.2 टन हो गया है। टर्की ने 13.5 टन सोना खरीदा और उसका स्‍वर्ण भंडार बढ़कर 408.2 टन हो गया। ब्राजील ने भी पहली छमाही के दौरान उल्‍लेखनीय रूप से सोने की खरीद की है। ब्राजील ने 53.7 टन सोना खरीदा और उसका स्‍वर्ण भंडार 121.1 टन हो गया। पोलैंड ने भी 3.1 टन सोना खरीदा और उसका गोल्‍ड रिजर्व बढ़कर 231.8 टन पर पहुंच गया।

2021 की पहली छमाही में किस देश ने खरीद कितना सोना

देश खरीदा गया सोना
थाईलैंड 90.19 टन
हंगरी 62.09 टन

ब्राजील

53.74 टन
भारत  28.99 टन
उज्‍बेकिस्‍तान 25.50 टन
टर्की 13.5 टन
कंबोडिया 4.97 टन
पोलैंड  3.1 टन
मंगोलिया  1.75 टन

2021 की पहली छमाही में किस देश ने बेचा कितना सोना

देश  बेचा गया सोना
कजाकस्‍तान 1.91 टन
यूएई 2.00 टन
जर्मनी 3.32 टन
रूस  6.22 टन
फ‍िलीपींस 27.16 टन

स्रोत: आईएमएफ, सेंट्रल बैंक, वर्ल्‍ड गोल्‍ड काउंसिल

यह भी पढ़ें: China को कॉपी कर India कभी नहीं बन पाएगा वर्ल्‍ड फैक्‍टरी, अमिताभ कांत ने सुझाया वर्ल्‍ड लीडर बनने के लिए नया फॉर्मूला

यह भी पढ़ें: अगर आपने भी भरा था 2020-21 का इनकम टैक्‍स रिटर्न, तो अब आपको मिलेंगे पैसे वापस!

यह भी पढ़ें: जानिए Samsung के नए फोल्डेबल फोन Galaxy Z सीरीज कब होगी भारत में बिक्री शुरू

यह भी पढ़ें: SpiceJet यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, उड़ान के दौरान ये काम करने पर मिलेगा डिस्‍काउंट

यह भी पढ़ें: Reliance Jio ने पेश किए नए फ्रीडम प्‍लांस, यूजर्स को मिलेगी डेली डाटा लिमिट से आजादी

Latest Business News