नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को कहा है कि वह मुक्त बाजार परिचालन (ओएमओ) के तहत सरकारी प्रतिभूतियों की साथ-साथ खरीद और बिक्री आयोजित करेगा। दो चरणों में होने वाली इस प्रक्रिया के तहत 20,000 करोड़ रुपए की प्रतिभूतियों की खरीद-बिक्री की जाएगी।
रिजर्व बैंक ने मंगलवार को बयान में कहा कि नीलामी दो चरणों में 27 अगस्त और तीन सितंबर को आयोजित की जाएगी। दोनों चरणों में सरकारी प्रतिभूतियों की 10,000-10,000 करोड़ रुपए की खरीद-बिक्री की जाएगी।
केंद्रीय बैंक ने कहा कि मौजूदा स्थिति तथा नकदी और बाजार परिस्थतियों की समीक्षा के बाद रिजर्व बैंक ने ओएमओ के तहत सरकारी प्रतिभूतियों की साथ-साथ खरीद-बिक्री करने का फैसला किया है। यह 10,000-10,000 करोड़ रुपए के दो चरणों में होगा। रिजर्व बैंक ने कहा कि वह 27 अगस्त को 10,000 करोड़ रुपए की चार प्रतिभूतियों की बिक्री करेगा। वह इतनी ही राशि की चार प्रतिभूतियों की खरीद भी करेगा। दूसरे चरण की नीलामी तीन सितंबर को की जाएगी। इसकी घोषणा अलग से की जाएगी।
रिजर्व बैंक ने कहा कि वह तरलता और बाजार स्थितियों पर लगातार नजर बनाए रखेगा और पूंजी बाजार के व्यवस्थित कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए उचित उपाए भी करेगा। सरकारी प्रतिभूतियों की एक ही समय खरीद-बिक्री कार्यक्रम में लंबी परिपक्वता अवधि वाली सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद और समान मूल्य वाली लघु-अवधि की प्रतिभूतियां शामिल होंगी।
Latest Business News