नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए बुधवार को नए उपायों की घोषणा की है। इसमें निर्यात आय की प्राप्ति और स्वदेश भेजने की अवधि को बढ़ाने जैसे कदम शामिल हैं।
आरबीआई ने बुधवार को बताया कि उसने सभी राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए आय-व्यय के नकदी प्रवाह में अंतर की सीमा को मौजूदा स्तर से 30 प्रतिशत और बढ़ा दिया है।
आरबीआई ने अपने बयान में कहा कि, वर्तमान में निर्यातकों द्वारा वस्तुओं या सॉफ्टवेयर निर्यात की पूरी राशि को निर्यात की तारीख से 9 महीने के भीतर देश में लाना होता है। केंद्रीय बैंक ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के वजह से उत्पन्न परिस्थितियों के मद्देनजर 31 जुलाई, 2020 तक किए गए निर्यात से होने वाली आय को देश में वापस लाने की अवधि को निर्यात की तारीख से 9 माह से बढ़ाकर 15 महीने तक कर दिया गया है।
Latest Business News