मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने राणा कपूर को निजी क्षेत्र के यस बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पद पर 31 जनवरी, 2019 तक बने रहने की अनुमति दे दी है। बैंक ने बुधवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी है।
इस साल जून में यस बैंक के शेयरधारकों ने बैंक के मुख्य कार्यकारी और प्रबंध निदेशक पद पर राणा कपूर को तीन साल के लिए पुन: नियुक्ति को मंजूरी दी थी। इस फैसले पर केंद्रीय बैंक को अंतिम रूप से मुहर लगानी थी। कपूर का मौजूदा कार्यकाल 31 अगस्त को समाप्त हो गया है। बहरहाल, रिजर्व बैंक ने उन्हें अगले नोटिस तक पद पर बने रहने की अनुमति दी थी।
बैंक ने कहा कि रिजर्व बैंक ने 17 सितंबर, 2018 को जारी पत्र के जरिये कपूर को 31 जनवरी, 2019 तक एमडी और सीईओ के पद पर बने रहने की अनुमति दे दी है। बैंक के निदेशक मंडल की 25 सितंबर को बैठक होने जा रही है, जिसमें आगे की कार्रवाई पर विचार किया जाएगा।
Latest Business News