A
Hindi News पैसा बिज़नेस RBI ने कोरोना संकट में दी राहत, जानिए क्‍या हैं 12 बड़ी घोषणाएं

RBI ने कोरोना संकट में दी राहत, जानिए क्‍या हैं 12 बड़ी घोषणाएं

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को कई बड़ी घोषणाएं की हैं। इन घोषणाओं से देश के हर वर्ग और उद्योग को बड़ी राहत मिलेगी।

RBI 12 big announcements- India TV Paisa RBI 12 big announcements

नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण उत्‍पन्‍न आर्थिक संकट के बीच देशवासियों को राहत देने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को कई बड़ी घोषणाएं की हैं। इन घोषणाओं से देश के हर वर्ग और उद्योग को बड़ी राहत मिलेगी। आइए जानते हैं आरबीआई की आज 10 बड़ी घोषणाओं के बारे में:

RBI's Big Annoucement

  1. रिजर्व बैंक ने रेपो दर में 0.75 प्रतिशत की कटौती की। रेपो दर 5.15 प्रतिशत से घटकर 4.4 प्रतिश्त पर आई।
  2. आरबीआई ने रिवर्स रेपो दर में 0.90 प्रतिश्त की कमी की। यह वह दर है जिसपर बैंक आरबीआई से कर्ज लेते हैं।
  3. आरबीआई ने कर्ज देने वाले सभी वित्तीय संस्थानों को सावधिक कर्ज की किस्तों की वसूली पर तीन महीने तक रोक की छूट दी।
  4. रेपो दर में कमी से कोरोना वायरस महामारी के आर्थिक प्रभाव से निपटने में मदद मिलेगी।
  5. बैंकों के लिए नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) में 1 प्रतिश्त की कटौती, सीआरआर 3 प्रतिश्त पर आया।
  6. सीआरआर में कटौती, रेपो दर आधारित नीलामी समेत अन्य कदम से बैंकों के पास कर्ज देने के लिए अतिरिक्त 3.74 लाख करोड़ रुपए के बराबर अतिरिक्त नकद धन उपलब्ध होगा।
  7. मौद्रिक नीति समिति के चार सदस्यों ने रेपो दर में कटौती के पक्ष में जबकि दो ने विरोध मे मतदान किया।
  8. मौद्रिक नीति समिति ने अनिशचित आर्थिक माहौल को देखते हुए अगले साल के लिए आर्थिक वृद्धि, मुद्रास्फीति के बारे में अनुमान नहीं जताया।
  9. कार्यशील पूंजी पर ब्याज भुगतान को टाले जाने को चूक नहीं माना जाएगा, इससे कर्जदार की रेटिंग (क्रेडिट हिस्ट्री) पर असर नहीं पड़ेगा।
  10. देश में बैंक व्यवस्था मजबूत, निजी बैंकों में जमा बिल्कुल सुरक्षित, लोगों को घबराकर पैसा निकालना नहीं चाहिए।
  11. आरबीआई गवर्नर ने कहा कि देश की वृहत आर्थिक बुनियाद 2008 में वित्तीय बाजार संकट के मुकाबले मजबूत।
  12. रिजर्व बैंक के गवर्नर ने कहा कि वित्तीय बाजार की स्थिरता और आर्थिक वृद्धि संभालने के लिये परंपरागत या लीक से हट कर, सभी प्रकार के विकल्प विकल्प खुले हैं।

Latest Business News