मुंबई। प्रख्यात उद्योगपति रतन टाटा ने कहा कि वह उन्हीं नए विचारों पर आधारित कंपनियों में निवेश करते हैं जो उन्हें उत्साहित करते हैं। टाटा अबतक 20 से अधिक नए विचारों वाली कंपनियों (स्टार्ट अप) में निवेश कर चुके हैं। टाटा ने स्टार्टअप्स को युवा भारत की क्रिएटिविटी और इनोवेशन प्रयोग का मूर्त रूप बताया। उन्होंने कहा कि वह उन्हीं नए उद्यम में निवेश करते हैं जिनके विचार उन्हें आकर्षित करते हैं और संस्थापकों के नए विचार उन्हें अच्छे लगे हैं।
क्रिएटिव और इनोवेटिव आइडिया पर करते हैं निवेश
रतन टाटा ने युवा उद्यमियों के लिए आयोजित कार्यक्रम टीआईईसीओएन में कहा, हम एक बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं। यहां पूरी तरह से एक नयी दुनिया है। स्टार्टअप्स युवा भारत की क्रिएटिविटी और इनोवेशन प्रयोग का मूर्त रूप हैं। एक स्टार्टअप में निवेश का मूल्यांकन करते समय मैं यह देखता हूं कि क्या उसका कारोबारी विचार मुझे उत्साहित करता है। टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन ने कहा कि उनका दूसरा मापदंड स्टार्टअप्स के संस्थापकों का मूल्यांकन करना होता है।
20 से ज्यादा स्टार्टअप में लगाया पैसा
टाटा संस के मानद चेयरमैन आक्रामक ढंग से स्टार्टअप्स में निवेश करते रहे हैं। उन्होंने स्नैपडील, कार्य, अर्बन लैडर, ब्लूस्टोन, कारदेखो, सबसे टेक्नोलाजीज, शियोमी और ओला जैसी फर्मों में निवेश किया है। हाल में ही रतन टाटा ने पालतू जानवरों की देखभाल से जुड़े पोर्टल डॉगस्पॉट डॉट इन में निवेश किया है। इससे पहले सर्विस सेक्टर के मार्केटप्लेस अर्बनक्लैप में निवेश किया है। रतन टाटा अब तब 20 से ज्यादा स्टार्टअप में निवेश कर चुके हैं।
Latest Business News