नई दिल्ली। पूर्व वित्त सचिव रतन पी वाटल को सरकार ने नीति आयोग में सामाजिक क्षेत्र के लिए प्रधान सलाहकार नियुक्त किया है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक उन्हें तीन साल के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया है।
पंचवर्षीय योजना के स्थान पर 15 साल का दृष्टिपत्र लाने की तैयारी
वह फरवरी में सेवानिवृत्त हुए थे। हालांकि, वाटल को बाद में वित्त सचिव के तौर पर दो महीने के लिए सेवा विस्तार मिल गया था जो अप्रैल में खत्म हो गया था। वाटल आंध्र प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं और पिछले साल अगस्त से इस साल अप्रैल के बीच वित्त सचिव रहे हैं।
वित्त वर्ष 2015-16 में 2,900 नए एफपीआई का पंजीकरण
बाजार में नरमी के वावजूद वित्त वर्ष 2015-16 में करीब 2,900 नए विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने भारत में अपना पंजीकरण कराया। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से प्राप्त ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश के पूंजी बाजारों में निवेश करने के लिए 2014-15 के दौरान 1,444 नए एफपीआई ने अपना पंजीकरण कराया था।
आंकड़ों के मुताबिक पिछले वित्त वर्ष के दौरान 2,867 नए एफपीआई ने मंजूरी हासिल की जिससे ऐसे कुल निवेशकों की संख्या बढ़कर 4,311 हो गई। एफपीआई ने 2014-15 में कुल 1.11 लाख करोड़ रुपए निवेश किया था, जबकि 2015-16 में इन्होंने शेयर बाजार से 14,000 करोड़ रुपए निकाले। बंबई शेयर बाजार के सूचकांक में पिछले वित्त वर्ष के दौरान 9.36 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई थी।
Latest Business News