रेल में सफर करना हो सकता है महंगा, हमसफर एक्सप्रेस का किराया बढ़ाने की तैयारी में सरकार
अपनी कमाई में गिरावट का सामना कर रहे रेलवे हमसफर एक्सप्रेस गाडि़यों में गतिशील किराया प्रणाली लागू करने की संभावना पर विचार कर रहा है।
नई दिल्ली। अपनी कमाई में गिरावट का सामना कर रहे रेलवे हमसफर एक्सप्रेस गाडि़यों में गतिशील किराया प्रणाली लागू करने की संभावना पर विचार कर रहा है। वहीं विशेष आरक्षित वर्ग के लिए एसी-3 कोचों में कई सुविधाएं बढाने के साथ ही राजस्व बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया जाएगा।
हमसफर एक्सप्रेस में मिलेंगी ये सुविधाएं
- प्रत्येक केबिन कॉफी, चाय और सूप की वेडिंग मशीन, गर्म और ठंडे पदार्थों के लिए मशीन सहित कई अन्य सुविधाओं से लैस होगा।
- अगले महीने की शुरूआत में नयी दिल्ली से गोरखपुर के बीच पहली हमसफर एक्सप्रेस शुरू होने की उम्मीद है।
- ट्रेन को इसी महीने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाना तय था लेकिन हाल ही में कानपुर में हुए ट्रेन हादसे सहित विभिन्न कारणों से इसमें देरी हुई है।
रेलवे मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आधुनिक सुविधाओं के साथ ही इन डिब्बों की निर्माण लागत भी अधिक है। इसिलिए अन्य नियमित गाडि़यों की तुलना में इन विशेष सुविधाओं वाली ट्रेनों में किराया अधिक होगा।
तस्वीरों में देखिए कैसी होती हैं प्रीमियम ट्रेन
Luxury train in india
प्रभु ने बजट में की थी घोषणा
- रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 2016-17 का बजट पेश करते हुए घोषणा की थी कि रातभर की यात्रा निमित्त सात नई इंटरसिटी हमसफर एक्सप्रेस शुरू होगी।
- उस दौरान उन्होंने कहा था कि उसमें सामान्य एसी-3 कोचों में कई अतिरिक्त सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी।
टिकट रद्द कराने वाले फॉर्म में तीसरे लिंग को किया गया शामिल
भारतीय रेलवे और आईआरसीटीसी ने टिकट आरक्षण और टिकट रद्द कराने वाले फॉर्म में महिला एवं पुरुष के साथ-साथ ट्रांसजेंडर को तीसरे लिंग के तौर पर शामिल कर लिया है। एक अधिवक्ता के आवेदन पर यह निर्णय किया गया। टिकट आरक्षण और रद्द कराने के अलावा यह सुविधा ऑनलाइन और ऑफलाइन भी उपलब्ध होगी।