नई दिल्ली। भारतीय रेलवे की दो बेहतरीन ट्रेनों राजधानी और शताब्दी में आपका सफर अब और भी शानदार होने जा रहा है। रेलवे इन दोनों ट्रेनों के कायापलट की तैयारी में है। यात्रियों को ये बदलाव त्योहारी सीजन से पहले देखने को मिल सकते हैं। इसके तहत राजधानी और शताब्दी के कोच को और सुंदर और सुविधाजनक बनाने और शौचालयों की स्थिति को सुधारने पर ध्यान दिया जा रहा है।
नए बदलावों के तहत इस साल अक्टूबर से राजधानी और शताब्दी ट्रेनों में कैटरिंग के लिए ट्रॉली सर्विस, एक जैसी यूनिफॉर्म में स्टाफ और यात्रा के दौरान मनोरंजन की व्यवस्था जैसे सुधार देखने को मिल सकते हैं। इस प्रोजेक्ट के तहत रेलवे 30 प्रीमियर ट्रेनों का हुलिया बदलने जा रहा है। इनमें 15 राजधानी और 15 शताब्दी ट्रेनें शामिल हैं। इस काम में 25 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। यह भी पढ़ें: रेलवे ने फ्लेक्सी फेयर सिस्टम में किए कई बदलाव, प्रीमियम ट्रेनों की खाली सीटों पर मिलेगा 10 फीसदी डिस्काउंट
जिन 15 राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों का चयन सर्विस अपग्रेडेशन के लिए हुआ है, उनमें मुंबई, हावड़ा, पटना, रांची और भुवनेश्वर राजधानी के अलावा हावड़ा-पुरी, नई दिल्ली-चंडीगढ़, नई दिल्ली-कानपुर, हावड़ा-रांची, आनंद विहार-काठगोदाम आदि कुल 15 शताब्दी ट्रेनें शामिल हैं।
Latest Business News