आज के समय में इंटरनेट डेटा एक सबसे अहम जरूरत बन गया है। आपको ट्रेन की टिकट करानी हो या कोई दूसरा सरकारी काम, हर काम इंटरनेट की मदद से ही पूरा होता है। इस बीच भारतीय रेलवे ने अपने करोड़ों यात्रियों को बड़ी सौगात दी है। भारतीय रेल की कंपनी रेलटेल (RailTel) ने देश के 4000 रेलवे स्टेशनों पर अपनी प्रीपेड Wi-Fi सर्विस की शुरूआत कर दी है। इसकी मदद से रेलवे स्टेशनों पर यात्री हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा का उपयोग कर सकेंगे।
पढ़ें- बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलना हुआ बेहद आसान, ये रहा पूरा प्रोसेस
पढ़ें- किसानों के खाते में आएंगे 36000 रुपये, आज ही रजिस्ट्रेशन कर फ्री में उठाएं मानधन योजना का फायदा
बता दें कि रेलटेल की यह सर्विस पहले 30 मिनट के लिए फ्री होगी। इस दौरान यूजर को 1एमबीपीएस (1 Mbps speed) की स्पीड पर इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। इसके बाद 34 Mbps स्पीड तक के लिए उपयोक्ता को बेहद कम शुल्क का भुगतान करना होगा। सर्विस का उपयोग करने के लिए यूजर के पास एक ओटीपी आएगा। जिसके बाद आपको यह फ्री सेवा प्राप्त होगी। बता दें कि रेलटेल पहले से ही देश के 5,950 स्टेशनों को फ्री Wi-Fi सेवा दे रहा है।
पढ़ें- Amazon के नए 'लोगो' में दिखाई दी हिटलर की झलक, हुई फजीहत तो किया बदलाव
पढ़ें- नया डेबिट कार्ड मिलते ही करें ये काम! नहीं तो हो जाएगा नुकसान
रेलटेल के CMD पुनीत चावला ने कहा कि हमने उत्तर प्रदेश के 20 स्टेशनों पर प्रीपेड Wi-Fi का परीक्षण किया। इसके जो परिणाम प्राप्त हुए, उसके आधार पर अब हम इस योजना को भारत में 4,000 से ज्यादा स्टेशनों पर शुरू कर रहे हैं। हमारी योजना सभी स्टेशनों को रेलवायर Wi-Fi से जोड़ने की है।
जानिए क्या हैं Wi-Fi रिचार्ज प्लान - एक दिन के लिए 10 रुपये में 5 GB डेटा
- एक दिन के लिए 10 रुपये में 10 GB
- पांच दिन की वैलिडिटी के साथ 20 रुपये में 10 GB
- पांच दिन की वैलिडिटी के साथ 30 रुपये में 20 GB
- 10 दिन की वैलिडिटी के साथ 40 रुपये में 20 GB
- 10 दिन की वैलिडिटी के साथ 50 रुपये में 30 GB
- 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ 70 रुपये में 60 GB
Latest Business News