मुंबई। नियुक्ति के बारे में जानकारी देने वाली क्वेस कॉर्प के निर्गम में आज जोरदार उछाल आया और यह निर्गम मूल्य 317 रुपए के मुकाबले 59 फीसदी की तेजी के साथ सूचीबद्ध हुआ। बंबई शेयर बाजार में 499 रुपए पर सूचीबद्ध होने के बाद शेयर अंत में 58.68 फीसदी की बढ़त के साथ 503 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 60.44 फीसदी उछलकर 508.60 रुपए तक चला गया था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 58.70 फीसदी की बढ़त के साथ 503.10 पर सूचीबद्ध हुआ। अजित आइजैक तथा थॉमस कुक (इंडिया) द्वारा प्रवर्तित क्वेस कॉर्प का 400 करोड़ रुपए के IPO के लिए कीमत दायरा 310-317 रुपए था।
BSE सरकारी स्वर्ण बांड के लिए ऑनलाइन प्रणाली शुरु की
प्रमुख शेयर बाजार BSE ने सरकारी गोल्ड बांड के लिए ऑनलाइन बोली प्लेटफॉर्म शुरू किया है और इसका परीक्षण शुरू कर दिया है। बंबई शेयर बाजार ने यह जानकारी दी। BSE (बंबई शेयर बाजार) को रिजर्व बैंक से सरकारी स्वर्ण बांड (एसजीबी) योजना के लिए ऑनलाइन बोली प्लेटफॉर्म शुरू करने की मंजूरी मिल गई है। अबतक तीन किस्तों में करीब 1,322 करोड़ रुपए मूल्य के बांड जारी किए गए हैं और चौथी किस्त 18 जुलाई से शुरू होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें- शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मजबूती, सेंसेक्स 70 अंक ऊपर
Latest Business News