A
Hindi News पैसा बिज़नेस वर्ष 2016 की पहली तिमाही में स्मार्टफोन की वैश्विक बिक्री 3.9 फीसदी बढ़ी

वर्ष 2016 की पहली तिमाही में स्मार्टफोन की वैश्विक बिक्री 3.9 फीसदी बढ़ी

शोध एवं आंकड़े जुटाने वाली कंपनी गार्टनर के अनुसार 2016 की पहली तिमाही में स्मार्टफोन की वैश्विक बिक्री 3.9 फीसदी बढ़कर 34.9 करोड़ रही।

वर्ष 2016 की पहली तिमाही में स्मार्टफोन की वैश्विक बिक्री 3.9% बढ़ी, सस्‍ते 4जी हैंडसेट की मांग सबसे ज्‍यादा- India TV Paisa वर्ष 2016 की पहली तिमाही में स्मार्टफोन की वैश्विक बिक्री 3.9% बढ़ी, सस्‍ते 4जी हैंडसेट की मांग सबसे ज्‍यादा

नई दिल्ली। शोध एवं आंकड़े जुटाने वाली कंपनी गार्टनर के अनुसार 2016 की पहली तिमाही में स्मार्टफोन की वैश्विक बिक्री 3.9 फीसदी बढ़कर 34.9 करोड़ रही, जिसमें सबसे ज्यादा मांग सस्ते और 4जी सेवा से लैस हैंडसेटों की रही।

अपनी एक रिपोर्ट में गार्टनर ने कहा कि 2016 की पहली तिमाही में कुल मोबाइल फोनों की बिक्री में स्मार्टफोन की हिस्सेदारी 78 फीसदी रही। गार्टनर ने कहा, स्मार्टफोन की बिक्री में तेजी का कारण उभरते बाजारों में सस्ते स्मार्टफोनों और वहनीय 4जी फोनों की मांग रही क्योंकि विश्व के कई बाजारों में संचार सेवा मुहैया कराने वाली कंपनियां अपनी 4जी सेवाओं के प्रचार-प्रसार में लगी हैं।

यह भी पढ़ें- Panasonic ने लॉन्‍च किए दो नए eluga i2 स्‍मार्टफोन, कीमत 7990 से शुरू

गार्टनर रिसर्च के निदेशक अंशुल गुप्ता ने कहा कि बदलते स्मार्टफोन बाजार में चीनी ब्रांड नए वैश्विक ब्रांड के तौर पर उभर रहे हैं। वर्ष 2015 की पहली तिमाही में दो चीनी स्मार्टफोन ब्रांड विश्व के शीर्ष पांच स्मार्टफोन ब्रांडों में से एक थे और बाजार में उनकी हिस्सेदारी 11 फीसदी रही थी।

अभी बाजार में 23.2 फीसदी हिस्सेदारी के साथ सैमसंग शीर्ष पर है। इसके बाद क्रमश: एप्‍पल 14.8 फीसदी हिस्सेदारी, हुआवेई 8.3 फीसदी, ओप्पो 4.6 फीसदी और शियाओमी 4.3 फीसदी हिस्सेदारी के साथ बाजार में डटे हुए हैं। वर्ष 2016 की पहली तिमाही में शीर्ष पांच स्मार्टफोन ब्रांड में से लेनोवो का नाम हट गया है। स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम के हिसाब से एंड्रॉयड 84 फीसदी हिस्सेदारी के साथ शीर्ष पर बना हुआ है, जबकि एप्‍पल के आईओएस की हिस्सेदारी 14.8 फीसदी है।

यह भी पढ़ें- मोबाइल की छोटी स्क्रीन के कारण ज्यादा एप डाउनलोड नहीं करते लोग, अलीबाबा की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Latest Business News