नई दिल्ली। जानीमानी मल्टीप्लेक्स श्रृंखला पीवीआर लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 184.06 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। कोरोना वायरस महामारी के कारण सिनेमाघरों पर रोक जारी रहने से कंपनी के कामकाज पर असर पड़ा है। पीवीआर लिमिटेड ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। उसने कहा कि इससे पिछले साल दूसरी तिमाही में उसने 47.67 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल किया था।
चालू वित्त वर्ष में जुलाई से सितंबर की तिमाही में उसका कुल कारोबार 110.61 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में उसने 979.40 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इस दौरान कंपनी का कुल व्यय 389.37 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने दूसरी तिमाही के परिणाम के मौके पर जारी वक्तव्य में कहा कि वित्त वर्ष 2020- 21 के दूसरी तिमाही के वित्तीय प्रदर्शन पर लॉकडाउन का प्रभाव रहा है। उसने कहा कि उसके परिणामों की तुलना पिछले साल के परिणाम से नहीं की जा सकती है क्योंकि सिनेमाघरों के अस्थायी तौर पर बंद होने के कारण कामकाज प्रभावित रहा।
एरिस लाईफसाइंसेज के दूसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 16 प्रतिशत बढ़ा
दवा कंपनी एरिस लाइफसाइंसेस ने मंगलवार को सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही के दौरान अपना एकीकृत शुद्ध मुनाफा 16.19 प्रतिशत बढ़कर 107.72 करोड़ रुपये होने की सूचना दी है। कंपनी ने यह मुनाफा मुख्यत: जोरदार बिक्री के कारण हासिल किया।
कंपनी ने एक नियामकीय सूचना में बीएसई को बताया कि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के लिए कंपनी को 92.71 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की परिचालन से होने वाली कुल आय 329.99 करोड़ रुपये रही जो साल भर पहले इसी अवधि में यह 284.79 करोड़ रुपये थी।
Latest Business News