नई दिल्ली। रीयल्टी कंपनी पुर्वांकरा ने गुरुवार को कहा कि उसने अपने आवासीय कारोबार के लिए अभिषेक कपूर को नया मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) नियुक्त किया है।
बेंगलुरु की इस कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि कपूर के पास 22 साल का अनुभव है, जिसमें पिछले 8 साल का वक्त उन्होंने रेमंड रीयल एस्टेट, रेडियस डेवलपर्स और की-स्टोर/रुस्तमजी ग्रुप जैसी कंपनियों के साथ बिताया है।
पिछले साल नवंबर में कंपनी ने विशाल मीरचंदानी को अपने कमर्शियल एवं रिटेल कारोबार का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया था। कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान मजबूत लॉन्च पाइपलाइन के साथ पिछले 12 महीनों में कंपनी ने अपने शीर्ष नेतृत्व को मजबूत करने पर ध्यान दिया है।
पुर्वांकरा के एमडी आशीष पुर्वांकरा ने कहा कि वर्तमान में हम विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं और विख्यात शीर्ष नेतृत्व हमारे आवासीय पोर्टफोलियो को और मजबूत करने और पुर्वांकरा ग्रुप के लिए विकास की अगली लहर की योजना बनाने में मदद करेगा।
पुर्वांकरा के पास 4 करोड़ वर्ग फुट की परियोजनाएं हैं, जो पूरी और डिलीवर्ड हो चुकी हैं और लगभग 2 करोड़ वर्ग फुट की परियोजनाएं अभी निर्माणाधीन हैं। वर्तमान में कंपनी के पास कुल 7 करोड़ वर्ग फुट जमीन संपत्ति है।
Latest Business News