A
Hindi News पैसा बिज़नेस पंजाब नैशनल बैंक को जून तिमाही में 940 करोड़ रुपए का घाटा लेकिन NPA घटा

पंजाब नैशनल बैंक को जून तिमाही में 940 करोड़ रुपए का घाटा लेकिन NPA घटा

जून तिमाही के दौरान PNB को 940 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है, इससे पहले मार्च तिमाही के दौरान भी बैंक को 13400 करोड़ रुपए का बड़ा घाटा हुआ था।

Punjab National Bank registers net loss of Rs 940 crore during June quarter- India TV Paisa Punjab National Bank registers net loss of Rs 940 crore during June quarter

नई दिल्ली। करीब 14000 करोड़ रुपए के बैंक घोटाले की मार झेल रहे देश के दूसरे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नैशनल बैंक (PNB) को लगातार दूसरी तिमाही को दौरान बड़ा घाटा हुआ है। मंगलवार को बैंक की तरफ से शेयर बाजार को यह जानकारी दी गई है। हालांकि जून तिमाही के दौरान बैंक के फंसे हुए कर्ज में कमी भी देखने को मिली है।

PNB की तरफ से शेयर बाजार की दी गई जानकारी के मुताबिक जून तिमाही के दौरान उसको कुल 940 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है, इससे पहले मार्च तिमाही के दौरान भी बैंक को 13400 करोड़ रुपए का बड़ा घाटा हुआ था। पिछल साल जून तिमाही के दौरान बैंक 343.4 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था।

PNB में में लगभग 14000 करोड़ रुपए के घोटाले का खुलासा इसी साल हुआ था जिसके बाद बैंक ने अपने फंसे कर्ज को निकालने के लिए कुछ जरूरी कदम उठाए थे, बैंक की तरफ से फंसे कर्ज की रिकवरी को लेकर उठाए गए कदमों की वजह से अब जून तिमाही में उसके फंसे कर्ज में कमी आई है। PNB के मुताबिक जून तिमाही के दौरान उसका नेट NPA 10.58 प्रतिशत रह गया है, इससे पहले मार्च तिमाही में ये 11.24 प्रतिशत था।  

Latest Business News