नई दिल्ली। देश के दो बड़े सरकारी बैंकों का कर्ज अब महंगा हो गया है, पंजाब नैशनल बैंक (PNB) और इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank) ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड ब्याज दर (MCLR) में बढ़ोतरी की घोषणा की है। दोनो ही बैंकों ने पहली जुलाई से अपने MCLR में 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी का ऐलान किया है।
PNB की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक पहली जुलाई से एक दिन की अवधि के लिए MCLR की दर 7.9 प्रतिशत, एक महीने की अवधि के लिए 8.05 प्रतिशत, 3 महीने की अवधि के लिए 8.20 प्रतिशत, 6 महीने की अवधि के लिए 8.40 प्रतिशत, 1 साल की अवधि के लिए 8.45 प्रतिशत, 3 साल के लिए 8.6 प्रतिशत और 5 साल के लिए 8.75 प्रतिशत लागू होगी।
PNB revises MCLR from July 1st
इलाहाबाद बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक पहली जुलाई से एक दिन की अवधि के लिए MCLR की दर 7.95 प्रतिशत, 1 महीने के लिए 8.05 प्रतिशत, 3 महीने के लिए 8.25 प्रतिशत, 6 महीने के लिए 8.30 प्रतिशत, 1 साल के लिए 8.45 प्रतिशत, 2 साल के लिए 8.65 प्रतिशत और 3 साल के लिए 8.75 प्रतिशत लागू होगी।
Allahabad Bank Revises MCLR by July 1st
दोनो बैंकों की तरफ से MCLR में हुई बढ़ोतरी की वजह से बैंकों के उन ग्राहकों को लिए कर्ज पर ज्यादा ब्याज चुकाना पड़ेगा जिन्होंने MCLR के आधार पर होम या ऑटो लोन लिया होगा। नए ग्राहकों को भी बढ़ी हुई दरों पर ही कर्ज मिलेगा।
Latest Business News