नई दिल्ली। पिछले एक साल में दालों की कीमतों में अच्छी गिरावट देखने को मिली है। इस दौरान दालें करीब 30 फीसदी सस्ती हो गई हैं। बंपर फसल की वजह से चना दाल की कीमतें और नीचे आने की उम्मीद है। कैबिनेट सचिव पी के सिन्हा की अध्यक्षता में दलहन खरीद पर सचिवों की समिति (COS)की बैठक में खरीफ सत्र में दलहन की रिकार्ड खरीद का उल्लेख हुआ।
यह भी पढ़े: इस साल महंगी नहीं होगीं दालें, दलहन संस्थान को देश में 221 लाख टन उत्पादन की है उम्मीद
बफर स्टॉक की स्थिति की हुई समीक्षा
समिति ने बफर स्टॉक की स्थिति की समीक्षा की और कहा कि अभी तक 16.46 लाख टन दलहन की खरीद हुई है। इसमें से चालू खरीफ सत्र में आठ लाख टन तुअर दाल की खरीद किसानों से 50.50 रुपए प्रति किलोग्राम के समर्थन मूल्य पर की गई।
यह भी पढ़े: लुधियाना के किसान ने जमीन के लिए मांगा मुआवजा, अदालत ने शताब्दी ट्रेन का बना दिया मालिक
कीमतों की निगरानी जरूरी
दालों के दाम 200 रुपए प्रति किलोग्राम की उंचाई पर पहुंचने के बाद सरकार ने दलहन का 20 लाख टन का बफर स्टाक बनाने का फैसला किया था। समिति ने आवश्यक कमोडिटी की मूल्य की स्थिति की भी समीक्षा की। समिति ने कहा कि इनकी कीमतों की नियमित आधार पर निगरानी करने की जरूरत है।
भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान के निदेशक डा. एनपी सिंह ने कहा कि,
इस वर्ष देश में दलहन उत्पादन में ऐतिहासिक वृद्धि होने की संभावना है। कृषि सहकारिता विभाग के अनुमान के अनुसार देश में इस वर्ष लगभग 221 लाख टन होना सुनिश्चित है। दालों की इस बंपर पैदावार में वैज्ञानिक विधि से उन्नत तकनीक का इस्तेमाल भी एक महत्तवपूर्ण हिस्सा है।
Latest Business News