A
Hindi News पैसा बिज़नेस NPA के खिलाफ अभियान से सार्वजनिक बैंकों के FPO में आ सकती है तेजी

NPA के खिलाफ अभियान से सार्वजनिक बैंकों के FPO में आ सकती है तेजी

NPA यानी वसूल नहीं हो रहे कर्जों के खिलाफ सरकार के जोरदार अभियान से सरकारी बैंकों के बही-खाते स्वच्छ करने में मदद मिलेगी।

NPA के खिलाफ अभियान से सार्वजनिक बैंकों के FPO में आ सकती है तेजी- India TV Paisa NPA के खिलाफ अभियान से सार्वजनिक बैंकों के FPO में आ सकती है तेजी

नई दिल्ली गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (NPA) यानी वसूल नहीं हो रहे कर्जों के खिलाफ सरकार के जोरदार अभियान से सरकारी बैंकों के बही-खाते स्वच्छ करने में मदद मिलेगी और इन बैंकों को वैश्विक मानकों के अनुसार पूंजी का पर्याप्त आधार बनाए रखने के लिए बाजार से शेयर पूंजी जुटाने का काम तेज करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें : सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से 5 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 32,959 करोड़ रुपए घटा, RIL को सबसे अधिक नुकसान

वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि NPA का समाधान होने के बाद सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के बही-खाते बेहतर होंगे और उनके शेयरों के दाम भी बढ़ेंगे। अधिकारी ने कहा कि ये बैंक इंद्रधनुष योजना के अनुसार पूंजी बाजार से अत्यावश्यक फंड जुटाने की बेहतर स्थिति में होंगे और सरकारी खजानों पर इनका बोझ कम होगा। NPA के जल्द समाधान का अर्थ है कि बैंकों के फॉलो-ऑन ऑफर उम्मीद से पहले आएंगे।

वर्तमान स्थिति के हिसाब से वित्त मंत्रालय को आधे दर्जन बैंकों के वर्तमान वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में बाजार से पूंजी जुटाने की उम्मीद है। अधिकारी ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब नेशनल बैंक जैसे कुछ बैंक इस वर्ष फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) जारी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : टाटा मोटर्स को कमर्शियल वेहिकल्स के निर्यात में 15 फीसदी बढ़ोतरी की उम्मीद, बीएस-III का मिलेगा फायदा

इंद्रधनुष योजना के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को पूंजी पर्याप्तता संबंधी बेसल तीन मानकों को पूरा करने के लिए उन्हें बाजार से 1.10 लाख करोड़ रुपए जुटाने की जरूरत होगी जिनमें FPO से जुटाई जाने वाली पूंजी भी शामिल होगी।

Latest Business News