नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने अक्टूबर के त्यौहारी मौसम में रिकॉर्ड 2.52 लाख करोड़ रुपए का कर्ज वितरित किया। वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
वित्तीय सेवा विभाग ने बयान जारी कर कहा कि इसमें 1.05 लाख करोड़ रुपए का नया कर्ज शामिल है। इसके अलावा 46,800 करोड़ रुपए की कार्यशील पूंजी ऋण के रूप में दी गई।
उल्लेखनीय है कि सरकार ने सितंबर में सरकारी बैंकों से कर्ज वितरण बढ़ाने और 400 जिलों में लोन मेला आयोजित करने के लिए कहा था ताकि खुदरा ग्राहकों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी को कर्ज दिया जा सके।
Latest Business News