नई दिल्ली। दिवाली से पहले रेलवे के नॉन गैजेटेड कर्मचारियों के लिए खुशखबरी आई है, केंद्रीय कैबिनेट ने नॉन गैजेटेड रेलवे कर्मचारियों के लिए उत्पादकता के आधार पर दिए जाने वाले बोनस को मंजूरी दे दी है। यह बोनस वित्त वर्ष 2017-18 के 78 दिन के वेतन के बराबर होगा। बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इसको लेकर फैसला हुआ।
सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इस फैसले से रेलवे के करीब 11.91 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा, कर्मचारियों के खाते में यह बोनस दशहरे से पहले आ जाएगा। बोनस को लेकर सरकार का तर्क है कि इससे रेलवे की क्षमता को सुधारने में मदद मिलेगी।
Latest Business News