मुंबई: चालू वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान निजी इक्विटी (पीई) निवेश 30 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 16.91 अरब डॉलर रह गया। एक साल पहले समान अवधि में यह 23.95 अरब डॉलर रहा था। हालांकि, तिमाही-दर-तिमाही आधार पर यह दोगुना हो गया। इससे पिछली तिमाही में यह 8.5 अरब डॉलर रहा था। उद्योग की एक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है। एलएसजी ग्रुप की इकाई रिफिनिटिव द्वारा जुटाए गए आंकड़ों से पता चलता है कि पीई निवेश संख्या के हिसाब से बढ़ा है, लेकिन राशि के हिसाब से इसमें भारी गिरावट आई है।
इस दौरान 537 कंपनियों ने 457 निजी इक्विटी सौदे किए। वहीं पिछले साल समान अवधि में 282 कंपनियों ने 231 सौदे किए थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि तिमाही आधार पर वृद्धि से चालू साल के पहले नौ माह में कोषों का प्रवाह बढ़कर 29.7 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो 2020 की समान अवधि से मामूली 1.5 प्रतिशत अधिक है। पहले नौ माह में सालाना आधार पर सौदों की संख्या 75.4 प्रतिशत बढ़कर 1,047 पर पहुंच गई।
Latest Business News