Costly Holi: पेट्रोल 3.07 रुपए और डीजल 1.90 रुपए महंगा, नई दरें आधी रात से होंगी लागू
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने बुधवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी वृद्धि की घोषणा की है।
नई दिल्ली। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने बुधवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी वृद्धि की घोषणा की है। पेट्रोल की कीमत 3.07 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 1.90 रुपए प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं। पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें बुधवार-गुरुवार की रात 12 बजे से प्रभावी होंगी। इससे पहले तेल कंपनियों ने 29 फरवरी को पेट्रोल 3 रुपए प्रति लीटर सस्ता कर आम जनता को खुश होने का मौका दिया था। लेकिन यह खुशी ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आने की वजह से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में यह वृद्धि की गई है। डीजल और महंगा होने से माल भाड़ा बढ़ने की संभावना भी बढ़ गई है।
तस्वीरों में जानिए क्रूड से जुड़े फैक्ट्स
Facts of Crude oil
इससे पहले तेल कंपनियों ने 29 फरवरी को पेट्रोल के रिटेल सेलिंग प्राइस में 3.02 रुपए प्रति लीटर की कटौती और डीजल के दाम में 1.47 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की थी। 17 फरवरी को तेल कंपनियों ने पेट्रोल में 32 पैसे प्रति लीटर की कटौती की थी, जबकि डीजल के दाम 28 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए थे। 31 जनवरी को पेट्रोल की कीमत में 4 पैसे और डीजल में 3पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई थी। अलग-अलग राज्यों में वैट और स्थानीय टैक्स की वजह से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भिन्नता होती है।
इस बदलाव के बाद दिल्ली में पेट्रोल की नई कीमत 56.61 रुपए से बढ़कर 59.68 प्रति लीटर और डीजल की नई कीमत 46.43 रुपए से बढ़कर 48.33 रुपए प्रति लीटर होगी। प्रत्येक 15 दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों की समीक्षा की जाती है।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने अपने बयान में कहा है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल की वर्तमान कीमत और रुपया-डॉलर एक्सचेंज रेट के आधार पर कीमतों में कमी आई और इसी के परिणामस्वरूप उपभोक्ताओं तक इसका फायदा पहुंचाया गया है। कंपनी ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों की चाल और रुपया-डॉलर के एक्सचेंज रेट पर नजर रखी जा रही है और किसी भी तरह के बदलाव का असर भविष्य में ईंधन की कीमतों पर दिखाई देगा।