A
Hindi News पैसा बिज़नेस पाकिस्‍तान में हुई ऑटोमोबाइल्‍स की कीमतों में भारी कटौती, अल्‍टो व वैगन आर की कीमत सुनकर चौंक जाएंगे आप

पाकिस्‍तान में हुई ऑटोमोबाइल्‍स की कीमतों में भारी कटौती, अल्‍टो व वैगन आर की कीमत सुनकर चौंक जाएंगे आप

पाकिस्तान में ऑटोमाबाइल दिग्गज टोयोटा, होंडा, सुजुकी, किया ने नई ऑटो पॉलिसी के तहत टैक्स और शुल्क में राहत मिलने के बाद अपने चार-पहिया वाहनों की कीमतों में भारी कटौती की है।

Prices of Alto, Wagon-R, Swift, Toyota fortuner reduced in Pakistan- India TV Paisa Image Source : FREEPICK Prices of Alto, Wagon-R, Swift, Toyota fortuner reduced in Pakistan

कराची। पाकिस्‍तान में ऑटोमाबाइल दिग्‍गज टोयोटा, होंडा, सुजुकी, किया, प्रिंस और यूनाइटेड ने नई ऑटो पॉलिसी के तहत टैक्‍स और शुल्‍क में राहत मिलने के बाद अपने चार-पहिया वाहनों की कीमतों में कटौती करने का ऐलान किया है। नई कीमतों के मुताबिक टोयोटा फॉर्च्‍यूनर वीवीटीआई की कीमत में सबसे ज्‍यादा 4 लाख रुपये की कटौती की गई है।

पाकिस्‍तान की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने अल्‍टो, वैगन-आर, स्विफ्ट और बोलान जैसी कारों की कीमत में कटौती का ऐलान किया है। कटौती के बाद सुजुकी अटले वीएक्‍स अब 13,35,000 रुपये में उपलब्‍ध है, जबकि सुजुकी अल्‍टो वीएक्‍सआर की कीमत 98,000 रुपये की कटौती के बाद 15,21,000 रुपये हो गई है। सुजुकी कल्‍टस वीएक्‍सआर की कीमत 125,000 घटने के बाद 16,55,000 रुपये हो गई है।

सुजुकी वैगन आर वीएक्‍सआर की कीमत में भी 110,000 रुपये की कमी की गई है और यह अब 15,30,000 रुपये में उपलब्‍ध है। वैगन आर वीएक्‍सएल अब 16,10,000 रुपये में उपलब्‍ध है, जबकि वैगन आर एजीएस की नई कीमत अब 130,000 रुपये है। सुजुकी बोलान वीएक्‍स की कीमत 85,000 रुपये घटकर 10,49,000 रुपये रह गई है।  

कोरोला अल्टिस ग्रांड एक्‍स सीवीटी 1.8 की कीमत 110,000 घटने के बाद 38,69,000 रुपये हो गई है। टोयोटा कोरोला की कीमत भी 120,000 रुपये घटने के बाद 32,49,000 रुपये हो गई है। टोयोटा यारिस एटीआईवी एमटी 1.3 की नई कीमत 25,19,000 रुपये है।  

टोयोटा की मिड-साइज एसयूवी फॉर्च्‍यूनर 2.7जी की कीमत में 4 लाख रुपये की कटौती की गई है। इसकी नई कीमत अब 76,49,000 रुपये है, जो पहले 79,99,000 रुपये थी। फॉर्च्‍यूनर सिग्‍मा 4 की नई कीमत 92,69,000 रुपये है, जबकि पुरानी कीमत 96,49,000 रुपये थी।

दक्षिण कोरिया की ऑटो कंपनी किया मोटर्स ने भी अपने वाहनों पिकांटो, स्‍पोर्टेज और सोरेंटो मॉडल की कीमत में कटौती करने का ऐलान किया है। किया पिकांटो अब 17,81,000 रुपये में उपलब्‍ध है, जबकि पिकांटो 1.0 ए की कीमत 19,22,000 रुपये है। स्‍पोर्टेज अल्‍फा की बिक्री 42,94,000 रुपये और इसके एडब्‍ल्‍यूडी वेरिएंट को 52,70,000 रुपये में की जा रही है। सोरेंटो 2.4 एफडब्‍ल्‍यूडी की कीमत में भी 163,000 रुपये की कटौती की गई है।  

यह भी पढ़ें: महामारी की दूसरी लहर के बीच देश में घरों की बिक्री बढ़ी...

यह भी पढ़ें: अब तक के सबसे बड़े IPO के लिए Paytm ने आज किया ये काम, जुटाएगी 16600 करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें: पाकिस्‍तान के इतिहास में हुआ पहली बार ऐसा...

यह भी पढ़ें: OMG! पेट्रोल हुआ 10.63 रुपये लीटर महंगा, डीजल के दाम 8.85 रुपये बढ़े

यह भी पढ़ें: मार्च 2022 तक बदल जाएगा बैंक ATM में पैसा भरने का तरीका...

Latest Business News