A
Hindi News पैसा बिज़नेस हवाई ईंधन कीमत में करीब 50% की बढ़त, बढ़ोतरी के बाद भी फरवरी के स्तर से आधी हैं कीमत

हवाई ईंधन कीमत में करीब 50% की बढ़त, बढ़ोतरी के बाद भी फरवरी के स्तर से आधी हैं कीमत

फरवरी से मई के बीच ATF की कीमत महामारी से पहले के स्तर के मुकाबले एक तिहाई हुई थी

<p>ATF Price Hike</p>- India TV Paisa Image Source : GOOGLE ATF Price Hike

नई दिल्ली। पहली जून से हवाई ईंधन की कीमत करीब 50 फीसदी बढ़ गई हैं। हालांकि तेज बढ़त के बावजूद कीमतें महामारी से पहले की कीमतों से करीब आधे स्तर पर ही हैं। 

कीमतों में बदलाव के बाद घरेलू एयरलाइंस के लिए दिल्ली में ATF की कीमत 11031 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़ कर 33575 के स्तर पर पहुंच गई हैं। वहीं कोलकाता में हवाई ईंधन 38543 रुपये प्रति किलोलीटर, मुंबई में 33070 रुपये प्रति किलोलीटर और चेन्नई में 34569 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया है। कीमतों में ये बढ़त अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई तेजी की वजह से है।

आज की बढ़त के बावजूद ATF की कीमत महामारी से पहले के स्तर से काफी कम है। फरवरी में ATF की कीमत 64324 रुपये प्रति किलोलीटर के स्तर पर थीं। जिसके बाद से उसमें मई तक करीब 40 हजार रुपये प्रति किलोलीटर से ज्यादा की कटौती हो चुकी थी। मई के महीने में ही ATF कीमतों में 6812 रुपये प्रति किलो लीटर की कटौती हुई थी। आज की बढ़त के बावजूद ATF की कीमत प्रति लीटर के हिसाब से पेट्रोल और डील से भी कम है।

Latest Business News