A
Hindi News पैसा बिज़नेस चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अफ्रीका को 60 अरब डॉलर के मदद की पेशकश की

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अफ्रीका को 60 अरब डॉलर के मदद की पेशकश की

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सोमवार को अफ्रीकी महाद्वीप को विकास के लिए 60 अरब डॉलर की मदद की पेशकश करते हुए कहा कि इसमें कोई ‘राजनीतिक डोर’ नहीं जुड़ी है।

China Flag- India TV Paisa China Flag

बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सोमवार को अफ्रीकी महाद्वीप को विकास के लिए 60 अरब डॉलर की मदद की पेशकश करते हुए कहा कि इसमें कोई ‘राजनीतिक डोर’ नहीं जुड़ी है। हालांकि, दूसरे देशों में भारी कर्ज के बोझ वाली परियोजनाओं के लिए चीन की आलोचना हो रही है। शी ने दो दिन के चीन-अफ्रीका शिखर सम्मेलन की शुरुआत के मौके पर इस फाइनेंस की पेशकश की।

यह सम्मेलन बेल्ट और रोड पहल पर केंद्रित है। चीन ने जो ताजा निवेश की घोषणा की है वह उसके द्वारा 2015 में की गई 60 अरब डॉलर की पेशकश से अलग है। माना जा रहा है कि चीन की इस योजना का मकसद विदेशी बाजारों और संसाधनों तक पहुंच बढ़ाना और विदेशों में अपना दबदबा बढ़ाना है।

उल्लेखनीय है कि चीन एशिया और अफ्रीका के विभिन्न देशों को सड़क, रेलवे, बंदरगाह तथा अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए अरबों डॉलर की मदद देता रहता है।

Latest Business News