Porn: तेजी से बढ़ रहा है बाजार, करोड़ों का है कारोबार
Porn industry का बाजार दिनोंदिन तेजी से बढ़ रहा है। किन रास्तों से होती है पॉर्न इंडस्ट्री की कमाई जानने के लिए पढ़ें खबर इंडिया टीवी।
नई दिल्ली: बंद कमरों में देखा जाने वाला Porn कितना बड़ा बाजार है यह जानकर अप चौंक जाएंगे। फोर्ब्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक पॉर्न के जरिए सालाना 10 से 14 अरब डॉलर का कारोबार हो रहा है। यह दावा किया जाने लगा कि इंटरनेट पर यह सबसे ज्यादा मुनाफे वाला धंधा है। मोबाइल फोन्स, लैपटॉप, हार्डडिस्क पर हावी हो चुके पॉर्न का धंधा चलता कैसे है। जानिए कैसे काम करती है पॉर्न इंडस्ट्री।
ऐसे होती है कमाई
विज्ञापनदाताअों की नजर साइट के व्यूज और विजिटर्स पर रहती है। जिस साइट में ज्यादा ट्रैफिक दिखाई देता है उस साइट्स को विज्ञापनदाता अपनी फेवरेट लिस्ट में शामिल कर लेता है। जिस साइट का ट्रैफिक जितना ज्यादा होता है वही ज्यादा मुनाफे के साथ मार्केट का किंग बन जाता है। यूजर्स को कुछ पॉर्न साइट्स पर साइन इन होने के लिए पैसे भी खर्च करने पड़ते हैं। हालांकि यह दीगर बात है कि साइट्स की तरफ से कुछ चुनिंदा लोगों को छूट भी मिलती है। इस छूट को बाजार की भाषा में मेंबरशिप चार्ज के तौर पर जाना जाता है। इस तरह से साइट कमाई करती रहती हैं। इस तरह विज्ञापन के अलावा यूजर्स के जरिए भी पॉर्न साइट्स कमाई करती हैं।
पोर्न साइट पर 4 अरब पेज व्यू तक
ऐसा नहीं है कि सिर्फ एक ही वर्ग के लोग पॉर्न देखते हैं। हर वर्ग के लोग अलग अलग मंचों के जरिए पॉर्न देखते हैं। उदाहरण के तौर पर एक्सविडियोज जो कि दुनिया की सबसे बड़ी पॉर्न साइट है उस पर 4 अरब का पेज व्यू आता है। दुनिया भर में औसतन पॉर्न देखने वालों में 24 फीसदी महिलाएं ही होती हैं।
30 फीसदी भारतीय महिलाएं देखती हैं ऑनलाइन पोर्न
अगर आंकड़ों पर बात करें तो इस मामले में साल 2014 की तुलना में एक फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। दुनिया में सबसे ज्यादा औसतन 35 फीसदी महिलाएं फिलीपींस और ब्राजील से आती हैं, जो पॉर्न देखती हैं। दिलचस्प बात यह है कि इन दोनों देशों की महिलाओं के बाद भारत और अर्जेंटीना का नंबर आता है। दोनों ही देशों से करीब 30 फीसदी महिलाएं पॉर्न देखने ऑनलाइन साइट पर आती हैं। दुनियाभर में पॉर्न देखने वाली महिलाएं इंटरनेट पर काफी सारा पैसा खर्च करती हैं।
पुरुषों से ज्यादा पॉर्न देखती हैं महिलाएं
एक शोध के मुताबिक महिलाएं 10 मिनट 10 सेकंड पॉर्न देखने में खर्च कर रही हैं। वहीं पुरुष इस काम के लिए 9 मिनट 22 सेकंड का समय खर्च करते हैं। जापान में 17 फीसदी महिलाएं और 83 फीसदी पुरुष ऑनलाइन पॉर्न देखते हैं।