नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज पेश किए गए अपने बजट में गरीब परिवार की महिलाओं को LPG कनेक्शन की सौगात दी है। इस सौगात के लिए बजट में 2000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है जिससे करीब 1.5 करोड़ परिवारों को सीधा फायदा पहुंचेगा। वहीं अपने बजट भाषण के दौरान जेटली ने उन लोगों का आभार भी जताया जिन्होंने स्वेच्छा से LPG गैस सब्सिडी छोड़ी है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद अपील की थी कि सक्षम लोग अपनी LPG सब्सिडी छोड़ दें।
यह भी पढ़ें- Budget 2016: आधार को मिलेगी कानूनी पहचान, सब्सिडी का फायदा पहुंचेगा जरूरतमंदों तक
लोकसभा में अपने बजट भाषण में इन उपायों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि सरकार ने गरीब परिवारों की महिला सदस्य के नाम से एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए एक मिशन आरंभ करने का निर्णय लिया है। इस एलपीजी कनेक्शन को उपलब्ध कराने की शुरुआती लागत पूरी करने के लिए इस वर्ष के बजट में 2000 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है। जेटली ने कहा कि इससे वर्ष 2016-17 के दौरान गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लगभग 1.5 करोड़ परिवारों को लाभ होगा। यह योजना कम से कम दो वर्ष तक जारी रहेगी, ताकि इसके तहत पांच करोड़ बीपीएल परिवारों को शामिल किया जा सके। इस योजना से पूरे देश में रसोई गैस की सर्वसुलभ कवरेज सुनिश्चित होगी। इस कदम से महिलाओं का सशक्तिकरण होगा और उनके स्वास्थ्य की भी रक्षा होगी। इससे खाना बनाने की आपूर्ति श्रृंखला में ग्रामीण लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होंगे।
यह भी पढ़ें- Budget 2016: बजट में एग्रीकल्चर सेक्टर को 36,000 करोड़ रुपए देने का प्रस्ताव, 2022 तक दोगुनी होगी किसानों की कमाई
वहीं वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 75 लाख मध्यवर्गीय और निम्न मध्यवर्गीय परिवारों की सराहना की और उनके प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने माननीय प्रधानमंत्री के आह्वान पर स्वैच्छिक रूप से रसोई गैस की सब्सिडी छोड़ दी है।
Latest Business News